ETV Bharat / state

युवतियों के साथ छेड़छाड़ व अपहरण की सीओ ने जांच शुरू की - Incident of molestation and kidnapping of two women on 28 November

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में 28 नवंबर दो युवतियों से छेड़छाड़ व अपहरण के प्रयास की घटना हुई थी. मामले में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गुरुवार को सीओ ने घटना स्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दी. हालांकि आरोपी युवक अभी तक फरार हैं.

छेड़छाड़ व अपहरण की सीओ ने जांच शुरू की
छेड़छाड़ व अपहरण की सीओ ने जांच शुरू की
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 1:21 PM IST

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर रोड पर दवा लेकर जा रही दो युवतियों के साथ बीते 28 नवंबर को छेड़छाड़ करने के बाद युवतियों को कार में डालकर अपहरण कर लिया गया था. शो मचाने पर युवकों ने युवतियों को कार से धक्का देकर फेंक दिया था. पुलिस को आता देख युवक कार छोड़कर भाग निकले थे. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया था. एक युवती के पिता ने एक युवक व उसके साथी पर अपहरण की कोशिश का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना की छिबरामऊ सीओ ने घटना स्थल पहुंचकर नक्शा बनाकर जांच शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला
दरअसल छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती अपने सहेली के साथ बीते 28 नवम्बर को दवा लेने गई थी. वापस घर लौटते समय फर्रुखाबाद चौराहा के पास एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर दोनों को कार में डाल लिया. चीख पुकार मचाने पर खुबरियापुर रोड पर युवतियों को चलती कार से धक्का देकर नीचे फेंक दिया. चौराहे पर मौजूद पुलिस ने चीख पुकार सुनकर कार का पीछा किया. जिस पर पुलिस को आता देख दोनों युवक कार छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया था.

सीओ ने घटना स्थल पर पहुंच बनाया नक्शा
पीड़ित पिता ने एक युवक वसीम व उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सीओ छिबरामऊ शिवकुमार थामा ने घटना स्थल पर पहुंचकर नक्शा तैयार कर ग्रामीणों से पूछताछ की. सीओ ने बताया कि आरोपी युवकों की तलाश के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर रोड पर दवा लेकर जा रही दो युवतियों के साथ बीते 28 नवंबर को छेड़छाड़ करने के बाद युवतियों को कार में डालकर अपहरण कर लिया गया था. शो मचाने पर युवकों ने युवतियों को कार से धक्का देकर फेंक दिया था. पुलिस को आता देख युवक कार छोड़कर भाग निकले थे. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया था. एक युवती के पिता ने एक युवक व उसके साथी पर अपहरण की कोशिश का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना की छिबरामऊ सीओ ने घटना स्थल पहुंचकर नक्शा बनाकर जांच शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला
दरअसल छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती अपने सहेली के साथ बीते 28 नवम्बर को दवा लेने गई थी. वापस घर लौटते समय फर्रुखाबाद चौराहा के पास एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर दोनों को कार में डाल लिया. चीख पुकार मचाने पर खुबरियापुर रोड पर युवतियों को चलती कार से धक्का देकर नीचे फेंक दिया. चौराहे पर मौजूद पुलिस ने चीख पुकार सुनकर कार का पीछा किया. जिस पर पुलिस को आता देख दोनों युवक कार छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया था.

सीओ ने घटना स्थल पर पहुंच बनाया नक्शा
पीड़ित पिता ने एक युवक वसीम व उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सीओ छिबरामऊ शिवकुमार थामा ने घटना स्थल पर पहुंचकर नक्शा तैयार कर ग्रामीणों से पूछताछ की. सीओ ने बताया कि आरोपी युवकों की तलाश के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.