ETV Bharat / state

कन्नौज : जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, डॉक्टर फोन पर देंगे स्वास्थ्य संबंधी सुझाव - doctors mobile number

लॉकडाउन के दौरान लोगों को चिकित्सा संबंधी कोई परेशानी न हो इसके लिए कन्नौज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा है कि चिकित्सकों के निजी मोबाइल नंबरों पर लोग स्वास्थ्य संबंधी सलाह ले सकेंगे.

जिलाधिकारी ने डॉक्टरों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने डॉक्टरों को दिए निर्देश
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 9:18 AM IST

कन्नौज: जनपद में कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को चिकित्सा सम्बन्धी सुझाव दिलाने का निर्णय लिया है. जिससे जो लोग बीमारी से ग्रसित हैं या किसी अन्य प्रकार की चिकित्सा सेवा को लेकर परेशान हैं और लॉकडाउन की वजह से वह अपनी परेशानी बताने में असमर्थ हैं. ऐसे लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए चिकित्सकों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे लोग घर बैठे ही डाक्टरों से सलाह और परामर्श लेकर अपनी परेशानी दूर कर सकें.

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य चिकित्सकों को इस बारे में निर्देश दिए हैं. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि चिकित्सकों के निजी मोबाइल नंबरों पर लोगों को कॉल/ कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से सामान्य बीमारियों के संबंध में जानकारी /आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराई जाए. इस क्रम में चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाए. इसको दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सकों की ड्यूटी लगाते हुए उनके निजी मोबाइल नंबरों की सूची लोगों के लिए उपलब्ध कराई है.

इन नंबरों पर सम्पर्क कर ले सकते हैं परामर्श

विशेषज्ञ एवं नाम तैनातीमो. नंबर
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गीतम सिंह सी0एच0सी0 कन्नौज8707830529
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रजेश वर्मासं0 जिला चिकि0 कन्नौज6394407884
नाक कान गला, डॉ0 मोनिका सचानसं0 जिला चिकि0 कन्नौज9451935828
एम0बी0बी0एस0 डॉ0 सुधांशु दुबेसी0एच0सी0 कन्नौज7355113276
एम0डी0(एसपीएम), डॉ ब्रजेश शुक्लासी0एच0सी0 कन्नौज7753937151
नाक कान गला डॉ0 संदीप कौशिक रा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा8400331166, 7710880616
सा0 मेडिसिन, डॉ0 मो0 अमजारूलरा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा7607683287, 8319347650
सा0 सर्जरी, डॉ0 इशरत अली अंसारीरा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा9453176139, 6306770474
स्त्री एवं प्रसूति रोग, डॉ0 रेणु गुप्तारा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा9793126661, 8874417331
दांत रोग, डॉ0 मधुलिका यादवरा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा7388081487, 9415789273
रेडियोथेरेपी, डॉ0 राजेन्द्र सिंहरा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा8400957799, 9621790621
नेत्र रोग, डॉ0 अनु जैन रा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा8476994648, 9453147756
टी0बी0 चेस्ट रोग डॉ0 संजय कुमार वर्मारा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा9415075254, 7985122878
मनोरोग डॉ0 विपुल सिंह रा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा9415051675, 8756968154
बाल रोग, डॉ0 भावना तिवारीरा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा8874617827, 7388502793
अस्थि रोग, डॉ0 अम्बर बरयानीरा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा9198959157, 8005168308
चेस्ट, डॉ0 रविशंकरनिजी चिकित्सक9415147032
बाल रोग , डॉ0 रवि वर्मा निजी चिकित्सक9076627450
बाल रोग , डॉ0 आर0पी0 सिंह निजी चिकित्सक 9450935759

कन्नौज: जनपद में कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को चिकित्सा सम्बन्धी सुझाव दिलाने का निर्णय लिया है. जिससे जो लोग बीमारी से ग्रसित हैं या किसी अन्य प्रकार की चिकित्सा सेवा को लेकर परेशान हैं और लॉकडाउन की वजह से वह अपनी परेशानी बताने में असमर्थ हैं. ऐसे लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए चिकित्सकों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे लोग घर बैठे ही डाक्टरों से सलाह और परामर्श लेकर अपनी परेशानी दूर कर सकें.

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य चिकित्सकों को इस बारे में निर्देश दिए हैं. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि चिकित्सकों के निजी मोबाइल नंबरों पर लोगों को कॉल/ कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से सामान्य बीमारियों के संबंध में जानकारी /आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराई जाए. इस क्रम में चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाए. इसको दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सकों की ड्यूटी लगाते हुए उनके निजी मोबाइल नंबरों की सूची लोगों के लिए उपलब्ध कराई है.

इन नंबरों पर सम्पर्क कर ले सकते हैं परामर्श

विशेषज्ञ एवं नाम तैनातीमो. नंबर
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गीतम सिंह सी0एच0सी0 कन्नौज8707830529
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रजेश वर्मासं0 जिला चिकि0 कन्नौज6394407884
नाक कान गला, डॉ0 मोनिका सचानसं0 जिला चिकि0 कन्नौज9451935828
एम0बी0बी0एस0 डॉ0 सुधांशु दुबेसी0एच0सी0 कन्नौज7355113276
एम0डी0(एसपीएम), डॉ ब्रजेश शुक्लासी0एच0सी0 कन्नौज7753937151
नाक कान गला डॉ0 संदीप कौशिक रा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा8400331166, 7710880616
सा0 मेडिसिन, डॉ0 मो0 अमजारूलरा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा7607683287, 8319347650
सा0 सर्जरी, डॉ0 इशरत अली अंसारीरा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा9453176139, 6306770474
स्त्री एवं प्रसूति रोग, डॉ0 रेणु गुप्तारा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा9793126661, 8874417331
दांत रोग, डॉ0 मधुलिका यादवरा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा7388081487, 9415789273
रेडियोथेरेपी, डॉ0 राजेन्द्र सिंहरा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा8400957799, 9621790621
नेत्र रोग, डॉ0 अनु जैन रा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा8476994648, 9453147756
टी0बी0 चेस्ट रोग डॉ0 संजय कुमार वर्मारा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा9415075254, 7985122878
मनोरोग डॉ0 विपुल सिंह रा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा9415051675, 8756968154
बाल रोग, डॉ0 भावना तिवारीरा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा8874617827, 7388502793
अस्थि रोग, डॉ0 अम्बर बरयानीरा0 मेडिकल कॉलेज तिर्वा9198959157, 8005168308
चेस्ट, डॉ0 रविशंकरनिजी चिकित्सक9415147032
बाल रोग , डॉ0 रवि वर्मा निजी चिकित्सक9076627450
बाल रोग , डॉ0 आर0पी0 सिंह निजी चिकित्सक 9450935759
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.