ETV Bharat / state

कन्नौज: घर बैठे मिलेगा डॉक्टरों से परामर्श, सीएमओ ने जारी किए नंबर - कन्नौज सीएमओ ने जारी किए मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अब कई सारे रोगों के लिए लोगों को डॉक्टर के पास नहीं जाना होगा. मुख्य चिकित्साधिकारी ने कई डॉक्टरों के नंबर जारी किए हैं, जिससे लोग घर बैठे फोन से ही परामर्श ले सकेंगे.

घर बैठे मिलेगा डाॅक्टरों से परामर्श
घर बैठे मिलेगा डाॅक्टरों से परामर्श
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:43 PM IST

कन्नौज: आंख, कान, नाक, हड्डी, गला आदि की बीमारियों से ग्रसित लोगों को अब घर बैठे ही फोन पर डॉक्टरों से परामर्श मिल सकेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के मोबाइल नम्बर जारी किए हैं. इन नंबरों पर कॉल कर के कोई भी बीमार व्यक्ति परामर्श ले सकेगा.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि कोविड-19 जैसे घातक वायरस से जब तक मुक्ति न मिल जाए तब तक लोग घरों में ही रहें. इसी प्रयास में उन डॉक्टरों के नम्बर जारी किए गए हैं, जो जिला अस्पताल और विनोद दीक्षित चिकित्सालय में तैनात हैं. इन डॉक्टरों के नम्बरों पर कॉल कर के सम्बंधित रोगों से पीड़ित व्यक्ति फोन पर ही समस्या बताकर दवाइयों के बारे में पूछ सकते हैं और परामर्श भी ले सकते हैं.

कन्नौज के डॉक्टरों के नाम और उनके संपर्क सूत्र

डॉक्टर का नाम विशेषज्ञतासंपर्क सूत्र
डॉ. गीतम सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ 8707830529
डॉ. बृजेश वर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ 6394407884
डॉ. मोनिका सचान नाक, कान, गला 9451935828
डॉ. सुधांशु दुबे एमबीबीएस 7355113276
डॉ. बृजेश शुक्ला एमडी (एसपीएम) 8394886478
डॉ. अमिता पटेरिया एमबीबीएस 7753937157

इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1509, अब तक 21 की मौत

कन्नौज: आंख, कान, नाक, हड्डी, गला आदि की बीमारियों से ग्रसित लोगों को अब घर बैठे ही फोन पर डॉक्टरों से परामर्श मिल सकेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के मोबाइल नम्बर जारी किए हैं. इन नंबरों पर कॉल कर के कोई भी बीमार व्यक्ति परामर्श ले सकेगा.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि कोविड-19 जैसे घातक वायरस से जब तक मुक्ति न मिल जाए तब तक लोग घरों में ही रहें. इसी प्रयास में उन डॉक्टरों के नम्बर जारी किए गए हैं, जो जिला अस्पताल और विनोद दीक्षित चिकित्सालय में तैनात हैं. इन डॉक्टरों के नम्बरों पर कॉल कर के सम्बंधित रोगों से पीड़ित व्यक्ति फोन पर ही समस्या बताकर दवाइयों के बारे में पूछ सकते हैं और परामर्श भी ले सकते हैं.

कन्नौज के डॉक्टरों के नाम और उनके संपर्क सूत्र

डॉक्टर का नाम विशेषज्ञतासंपर्क सूत्र
डॉ. गीतम सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ 8707830529
डॉ. बृजेश वर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ 6394407884
डॉ. मोनिका सचान नाक, कान, गला 9451935828
डॉ. सुधांशु दुबे एमबीबीएस 7355113276
डॉ. बृजेश शुक्ला एमडी (एसपीएम) 8394886478
डॉ. अमिता पटेरिया एमबीबीएस 7753937157

इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1509, अब तक 21 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.