कन्नौज: नगर पालिका ईओ के स्थानांतरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे चेयरमैन के खिलाफ सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को बारह से अधिक संख्या में सभासदों ने कलेक्ट्रेट परिसर में चेयरमैन के विरोध में धरना दिया. चेयरमैन के धरना स्थल के पास धरने पर बैठे सभासदों को देखकर पालिकाध्यक्ष का पारा चढ़ गया. देखते ही देखते दोनों तरफ से बहस शुरू हो गई.
सभासद पवन अवस्थी ने आरोप लगाया है कि चेयरमैन समर्थकों ने सभासदों के साथ मारपीट कर धरना खत्म करवा दिया. सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विकास राय भारी पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गए. पुलिस ने सभासदों व चैयरमैन का धरना खत्म करवा दिया. चेयरमैन ईओ के खिलाफ शुक्रवार से धरने पर बैठे थे. वहीं सभासदों ने चेयरमैन समर्थकों पर बैनर छीनने व मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.
नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री, ईओ संजय गौतम पर मनमानी का आरोप लगाकर स्थानांतरण की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे. सभासदों का कहना है कि चैयरमैन ईओ पर झूठा आरोप लगा रहे हैं. अपनी बात कहने के लिए शांतिपूर्वक धरना देने आए थे. तभी चेयरमैन समर्थकों धक्का देकर हटा दिया.