कन्नौज: स्वास्थ विभाग में नौकरी (Job in Health Department) दिलाने के नाम बेरोजगार युवक-युवतियों से एक युवक ने 5.20 लाख रुपए ठग लिए. इतना ही नहीं ठग फर्जी नियुक्ति पत्र (Fake Appointment Letter) देकर ट्रेनिंग के लिए भेज दिया. 6 माह नौकरी करने के बाद भी जब सैलरी नहीं मिली तो पीड़ितों ने स्वास्थय विभाग में जाकर जानकारी ली, तब जाकर लोगों को ठगी होने की जानकारी हो सकी. पीड़ितों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर कर पूछताछ शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- मौनी अमावस्या पर्व 2022ः घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, यह है मान्यता
छिबरामऊ कुंअरपुर बनवारी गांव निवासी दिव्या दुबे, विकूपुर गांव सोनी पत्नी विमल शुक्ला, मढ़पुरा गांव निवासी नेहारिका शुक्ला, कमालपुर गांव निवासी सौरभ को स्वास्थ्य विभाग में सुपरवाइजर पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर पवन कश्यप ने 5 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए. इतना ही नहीं सभी का भरोसा जीतने के लिए पवन कश्यप ने सभी को फर्जी ज्वानिंग लेटर दिया. विशुनगढ़ कस्बा स्थित 30 बेड के श्यामलाल खंडेलवाल हॉस्पिटल (Shyamlal Khandelwal Hospital) में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया.
करीह छह माह ट्रेनिंग करने के बाद जब सभी को सैलरी नहीं आई तो उनको चिंता हुई. जिसके बाद सभी लोग सैलरी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहुंचकर जांच पड़ताल की. तब जाकर उन्हें पता चला कि जो ज्वाइनिंग लेटर दिया गया है वह फर्जी है. जिसके बाद पीड़ित युवक व युवतियों ने रुपए वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर कोतवाली में आरोपी पवन कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. वहीं पीड़ितों का कहना है कि नौकरी के लिए कर्जा लेकर पवन को रुपए दिए थे. पीड़ितों ने पुलिस से मांग कि है कि आरोपी से उनके रुपए दिलाकर ठगी करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप