कन्नौज: छिबरामऊ तहसील क्षेत्र की एक गोशाला में गोवंशों की मौत के बाद उन्हें गोपनीय तरीके से दफनाने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते ये सब हो रहा है. मामले की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए. साथ ही सेक्रेटरी कौशलेंद्र सिहं को निलंबित कर दिया है.
आय दिन होती है गोवंशों की मौत
- कन्नौज की छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के फरीदपुर गांव में सरकार ने एक बड़ी गोशाला स्थापित की है.
- इस गोशाला में करीब 29 गाय मौजूद है.
- लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते यहां आय दिन गोवंशों की मौत होती हैं.
- इन गाोवंशों को गोपनीय तरीके से जेसीबी द्वारा गड्डा खोदकर दफनाया जा रहा है.
- जिससे गोशाला में गोवंशों की मौत की खबर सार्वजनिक न हो.
जिलाधिकारी ने दिए जांच के निर्देश
- मामले की शिकायत जिलाधिकारी तक पहुंची तो प्रशासन में हडकंप मच गया.
- जिलाधिकारी ने जांच में पाया कि अभी हाल में एक मरी हुई गाय को इसी तरह से गड्ढा खोदकर दफनाया गया है.
- डीएम ने उपजिलाधिकारी को मामले की जांच में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.
- इसके बाद उपजिलाधिकारी छिबरामऊ गौरव शुक्ला ने सेक्रेटरी कौशलेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया.