कन्नौजः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अह्वान पर सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कोरोना संक्रमण फैलाने और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने 33 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के ऊपर कार्रवाई की है.
प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों से नाखुश सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश में आंदोलन का आह्वान किया था, जिसके बाद सोमवार को जिले की तीनों तहसीलों पर सपा कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता सदर तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी नेताओं को धारा 144 एवं 188 के उल्लंघन करने पर हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन ले जाकर छोड़ दिया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं पर 33 नामजद और 50 अज्ञात मुकदमे दर्ज किए गए.
इन सपा नेताओं पर दर्ज हुई FIR
पुलिस ने पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, हसीब हसन, अनुज यादव, गुड्डू उर्फ आरिफ, रिजवान, वीरेश, अरविंदो दोहरे, अनुराग मिश्रा, कुलदीप अग्निहोत्री, शौर्य शर्मा, अनुज यादव, लल्लू यादव, शाह हुसैन, रामजी दुबे, गुफरान अहमद, बृजेश यादव, भोले कुरैशी, नीलू यादव, नवाब सिंह यादव, जीशान, कौशल खान, संजय सिंह, जाकिर, रेहान खान, नावेद खान, मोहम्मद शहीद बार्शी, मोहम्मद नासिर सिद्दीकी, मनीष कुशवाहा, सुनील यादव, अभिषेक पाल, संजू कटियार, संजय दुबे, आकाश यादव समेत 50 अज्ञात सपा नेताओं के खिलाफ धारा 144 एवं 188 के उल्लंघन को लेकर मुकदमा दर्ज किया है.