कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सौरिख थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद कार में आग में लग गई. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. आग की चपेट में आने से तीन लोग झुलस गए. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कार सवारों को बाहर निकालकर आग पर काबू पाया. घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां से परिजन घायलों को आगरा लेकर चले गए. आगरा में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.
रविवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से आगरा की ओर एक कार जा रही थी. कार में तीन लोग सवार थे. जैसे ही कार सौरिख थाना क्षेत्र 159 किलोमीटर पर पहुंची तभी आगे चल रहे ट्रक से वह टकरा गई. ट्रक से भिड़ंत होने के बाद कार में आग लग गई. कार सवार जब तक कुछ समझ पाते तब तक कार आग के गोले में तब्दील हो गई. आग की लपटों को उठता देख यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. टीम ने कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान आग की चपेट में आने से तीनों कार सवार गंभीर रूप झुलस गए.
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड से मिलने आई युवती सातवीं मंजिल से निर्वस्त्र अवस्था में गिरी
घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. आग पर काबू पाने के बाद टीम ने जली हुई कार को एक्सप्रेस-वे से हटवाया. इसके बाद एक लेन का यातायात शुरू हो सका. बताया जा रहा है कि सैफई मेडिकल कॉलेज से परिजन घायलों को आगरा ले गए, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. कार सवारों में एक के पास से आधार कार्ड मिला है. उसकी पहचान मथुरा जनपद के मायापुरी बालाजीपुरम औरंगाबाद के रूप में हुई है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि लखनऊ से आगरा की ओर जा रही कार के आगे चल रहे ट्रक से टक्कर होने के बाद आग लग गई थी. इसमें कार में बैठे तीन लोग झुलस गए थे. हादसे में झुलसे एक कार सवार की आगरा में मृत्यु होने की सूचना मिली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप