कन्नौज: जनपद के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों का उपचार कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार रविवार को बिहार के गोपालपुर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुर गांव निवासी रूपेश कुमार अपनी पत्नी पुष्पा देवी, बेटा अभय, पिता राजेंद्र सिंह और पड़ोस के रहने वाले चाचा मुन्ना कुमार के साथ कार से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर नोएडा जा रहे थे. जैसे ही कार ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास पहुंची, तभी चालक को झपकी आ गई. इस कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए. जबकि, घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें- बंद पड़े मकान समेत विद्यालय में चोरी, चोरों ने लाखों का माल किया पार
सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. जहां राजेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. इतना ही नहीं हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रुपेश, मुन्ना और पुष्पा देवी को कानपुर रेफर कर दिया. जबकि अभय को मामूली चोट आई है. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप