कन्नौज : सदर कोतवाली के मधुपुर गांव में पानी भरने के विवाद को लेकर दबंगों ने बीते सोमवार की रात महिला के घर में आग लगा दी, इससे गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया. साथ ही करीब 40 यूकेलिपट्स के पेड़ भी जल गए. ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया. हादसे को लेकर पीड़िता ने दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आग से पीड़िता के घर में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली के मधुपुर गांव निवासी महिला रामरती का गांव के ही जयचंद्र व ललित कुमार पांडेय से नल पर पानी भरने को लेकर विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि दबंग महिला को नल से पानी नहीं भरने देते है. बीते दो नवम्बर की शाम को महिला नल पर पानी भरने गई थी, जहां दबंगों से उसका झगड़ा हो गया. जिसके बाद दबंगों ने रंजिश में बीते सोमवार की रात महिला के घर में आग लगा दी. आग की लपटों को उठता देख गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया. आग लगने से घर में रखा लाखों रुपये का अनाज व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया. वहीं पास स्थित बाग में लगे करीब 40 यूकेलिप्टस के पेड़ भी जल गए.
हादसे के बाद पीड़ित महिला रामरती स्थानीय थाने में दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने दबंगों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार मामले की जांच शुरू कर दी है.