कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ककराहा गांव में एक महिला और उसके भतीजे को दबंगों की शिकायत करना महंगा पड़ गया. पुलिस से शिकायत करने से नाराज दबंगों ने महिला और उसके भतीजे को रास्ते में घेरकर जमकर पीटा. दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे को पाटने पर दो दिन पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी. इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की थी.
ये है पूरा मामला-
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ककराहा गांव निवासी देवकी के पुत्र को गांव के ही प्रभाकांत, देवकीनंदन, हरीराम, चंद्रभान, सूरज ने पीट दिया था. इसकी शिकायत देवकी ने पुलिस से की थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच करने गांव पहुंच गई. पुलिस से शिकायत करने से नाराज दबंगों ने देवकी और उसके भतीजे अवीश कुमार पर रास्ते में लाठी-डंडों से हमला कर दिया. ग्रामीणों ने चाची-भतीजे को दबंगों के चंगुल से बचाया. दोनों घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
परिवार को बताया जान का खतरा
पीड़ित ने दबंगों से परिवार की जान को खतरा बताया है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.