कन्नौज: जिले में दोगुनी उम्र का दूल्हा देखकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. परिजनों और रिश्तेदारों ने दुल्हन को काफी समझाया, लेकिन वह शादी के लिए राजी नहीं हुई. शाम तक चली पंचायत के बाद आखिरकार दूल्हे को बिना शादी किए ही बारात लेकर लौटना पड़ा.
फेरे लेने से किया इनकार
थाना इंदरगढ़ के अनंतपुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय मनीष कुमार का विवाह तालग्राम के कलकत्तापुर्वा की रहने वाली युवती के साथ तय हुआ था. गुरुवार को मनीष 30 लोगों के साथ बारात लेकर कलकत्तापुर्वा पहुंचा. शादी की अन्य रस्में हो रही थीं, तभी फेरे के दौरान दुल्हन ने देखा कि दूल्हा दोगुनी उम्र का है. इसके बाद दुल्हन से फेरे लेने से मना कर दिया.
बारात लेकर लौटा दूल्हा
परिजनों के समझाने के बाद भी देर शाम तक दुल्हन शादी के लिए राजी नहीं हुई. इस बात को लेकर काफी देर तक पंचायत हुई, लेकिन दुल्हन अपनी बात पर अड़ी रही. आखिरकार दूल्हे को बिना शादी किए ही बारात लेकर वापस लौटना पड़ा.
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी. किसी पक्ष ने किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी थी, इसीलिए कार्रवाई नहीं की जा सकती है.