ETV Bharat / state

ब्राह्मण समाज ने की मिर्जापुर हत्याकांड के आरोपियों को फांसी देने की मांग - कन्नौज में ब्राह्मण समाज

यूपी के कन्नौज में मिर्जापुर में हुए हत्याकांड को लेकर ब्राह्मण समाज ने एसडीएम को सौंपा. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी दिए जाने की मांग की.

ब्राह्मण समाज
ब्राह्मण समाज
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 7:20 PM IST

कन्नौज: मिर्जापुर जिले में तीन दिन पहले तीन ब्राह्मण किशोरों की आंखें निकाल कर निर्मम हत्या किए जाने की घटना से ब्राह्मण समाज में आक्रोश है. शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंच कर ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. उन्होंने किशोरों की हत्या करने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उन्हें फांसी दिए जाने की मांग की. साथ ही पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की.

मुख्यमंत्री को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था परशुराम सेना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तिवारी अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मिर्जापुर में हुई किशोरों की हत्या के विरोध में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम हरीराम को सौपा.

परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मण समाज के खिलाफ लगातार हत्या और उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. कार्रवाई न होने पर ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश है. तीन दिन पहले मिर्जापुर जिले के बामी गांव में ब्राह्मण समाज के तीन किशोरों की निर्मम हत्या कर दी गई. इसके साथ ही किशोरों की आंखे भी निकाल ली गई. हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए. साथ ही मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाए.

कन्नौज: मिर्जापुर जिले में तीन दिन पहले तीन ब्राह्मण किशोरों की आंखें निकाल कर निर्मम हत्या किए जाने की घटना से ब्राह्मण समाज में आक्रोश है. शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंच कर ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. उन्होंने किशोरों की हत्या करने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उन्हें फांसी दिए जाने की मांग की. साथ ही पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की.

मुख्यमंत्री को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था परशुराम सेना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तिवारी अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मिर्जापुर में हुई किशोरों की हत्या के विरोध में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम हरीराम को सौपा.

परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मण समाज के खिलाफ लगातार हत्या और उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. कार्रवाई न होने पर ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश है. तीन दिन पहले मिर्जापुर जिले के बामी गांव में ब्राह्मण समाज के तीन किशोरों की निर्मम हत्या कर दी गई. इसके साथ ही किशोरों की आंखे भी निकाल ली गई. हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए. साथ ही मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.