कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जवाहरनगर मोहल्ला में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला.
बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था. आए दिन होने वाली लड़ाई झगड़े से तंग आकर पत्नी अपने भाई के साथ रह रही थी. मृतक घर में अकेला रहता था. पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर मोहल्ला निवासी सुशोभित दुबे (30) का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. पड़ोसियों को बदबू आने पर शक हुआ. इस पर कुछ लोगों ने कमरे में झांक कर देखा तो फंदे से शव लटक रहा था. पड़ोसियों ने फंदे पर शव लटकने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक प्रेम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा.
ये भी पढ़ें: कन्नौज: कंटेनर ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत
पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की. इसके बाद शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.
मामले की जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव काफी दिनों से फंदे पर लटक रहा था. बदबू आने पर लोगों को जानकारी हो सकी.
-राजा दिनेश सिंह, थाना प्रभारी
घर में अकेला रहता था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक सुशोभित नशे का आदी था, जिसके चलते पत्नी अनुभा के साथ आए दिन उसका झगड़ा होता रहता था. इस वजह से उसकी पत्नी अपने भाई के साथ दिल्ली में रहती थी. वहीं मृतक का भाई शोभित हरदोई जनपद के एक निजी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. वह हरदोई में ही रह रहा है.