कन्नौजः ठठिया थाना क्षेत्र के जलालपुर-कुम्हारन पुरवा गांव में शनिवार से लापता किशोर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. किशोर का शव गांव के बाहर भूसे के कूप में पड़ा मिला. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घर के बाहर खेलते समय लापता हुआ था किशोर
ठठिया थाना क्षेत्र के जलालपुर-कुम्हारन पुरवा गांव निवासी जशरथ कानपुर में मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. बीते शनिवार की दोपहर जशरथ का 15 वर्षीय पुत्र हिमांशु घर के बाहर से खेलते समय लापता हो गया था. देर शाम तक घर न पहुंचने परिजनों ने हिमांशु की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.
भूसे के कूप में पड़ा मिला शव
रविवार को गांव के बाहर बने भूसे के कूप में किशोर का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों ने शव को पड़ा देख पुलिस और परिजनों को मामले की जानकारी दी. बेटे का शव मिलने की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही एसपी प्रशांत वर्मा, ठठिया थानाध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया.
यह भी पढ़ेंः-DM के आदेश की अवहेलना, सड़क नहीं बनने से शहर से विदा हुई करिश्मा की डोली
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के शर्ट पर खून के निशान और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. एसपी ने परिजनों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
किशोर का शव भूसे के कूप में मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
-प्रशांत वर्मा, एसपी