ETV Bharat / state

कन्नौज: सेवा सप्ताह के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

कन्नौज में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सेवा सप्ताह शुरू किया गया. इस दौरान आयोजित हुए ब्लड कैंप में 67 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है.

ब्लड डोनेट करते भाजपा कार्यकर्ता.
ब्लड डोनेट करते भाजपा कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 1:01 PM IST

कन्नौज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सेवा सप्ताह शुरू किया गया है. इस मौके पर मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब 67 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. एकत्र हुआ ब्लड जिला अस्पताल को जरूरतमंदों की मदद के लिए दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितम्बर को होने वाले जन्मदिन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी कर ली है. कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाएंगे. सेवा सप्ताह की शुरूआत के पहले दिन सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष समेत 67 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. रक्तदान में एकत्र हुआ ब्लड जरूरतमंदों को दिया जाएगा.

भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर संगठन सेवा सप्ताह के रूप में 14 से 20 सितम्बर तक मनाएगा. 15 सितंबर को पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से 70 गरीब भाई-बहनों को चश्मा भेंट किया जाएगा. 16 सितंबर को जनपद के 70 सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. 17 सितंबर को 70 दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने के साथ-साथ 70 गरीब बस्ती एवं अस्पतालों में फल वितरण के कार्यक्रम होंगे. 18 सितंबर को जनपद की 70 ग्राम सभाओं में स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक मुक्ति का संकल्प लिया जाएगा. वहीं 19 सितंबर को किसान मोर्चा के तत्वाधान में 70 ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण का संकल्प लिया जाएगा. जबकि 14 सितंबर से 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती तक दो चरणों में सेवा सप्ताह के कार्यक्रम किए जाएंगे.

इस अवसर पर जिला महामंत्री हरि बक्श सिंह, सौरभ कटियार, रामवीर कठेरिया, जिला उपाध्यक्ष जीतू तिवारी, जिला मंत्री संजीव चतुर्वेदी, रामेंद्र त्रिपाठी, ऋषभ मिश्रा, अभिमन्यु ठाकुर, मंगलम पांडेय, अभिषेक पांडेय, राघवेंद्र पांडेय, कुलदीप दुबे, श्यामजी ठाकुर, प्रदीप कश्यप, अंशु कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कन्नौज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सेवा सप्ताह शुरू किया गया है. इस मौके पर मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब 67 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. एकत्र हुआ ब्लड जिला अस्पताल को जरूरतमंदों की मदद के लिए दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितम्बर को होने वाले जन्मदिन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी कर ली है. कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाएंगे. सेवा सप्ताह की शुरूआत के पहले दिन सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष समेत 67 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. रक्तदान में एकत्र हुआ ब्लड जरूरतमंदों को दिया जाएगा.

भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर संगठन सेवा सप्ताह के रूप में 14 से 20 सितम्बर तक मनाएगा. 15 सितंबर को पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से 70 गरीब भाई-बहनों को चश्मा भेंट किया जाएगा. 16 सितंबर को जनपद के 70 सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. 17 सितंबर को 70 दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने के साथ-साथ 70 गरीब बस्ती एवं अस्पतालों में फल वितरण के कार्यक्रम होंगे. 18 सितंबर को जनपद की 70 ग्राम सभाओं में स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक मुक्ति का संकल्प लिया जाएगा. वहीं 19 सितंबर को किसान मोर्चा के तत्वाधान में 70 ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण का संकल्प लिया जाएगा. जबकि 14 सितंबर से 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती तक दो चरणों में सेवा सप्ताह के कार्यक्रम किए जाएंगे.

इस अवसर पर जिला महामंत्री हरि बक्श सिंह, सौरभ कटियार, रामवीर कठेरिया, जिला उपाध्यक्ष जीतू तिवारी, जिला मंत्री संजीव चतुर्वेदी, रामेंद्र त्रिपाठी, ऋषभ मिश्रा, अभिमन्यु ठाकुर, मंगलम पांडेय, अभिषेक पांडेय, राघवेंद्र पांडेय, कुलदीप दुबे, श्यामजी ठाकुर, प्रदीप कश्यप, अंशु कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.