कन्नौजः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) ने जिले की गुगरापुर ब्लॉक में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एसपी पर जमकर निशाना साधा. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पूर्व की एसपी सरकार में गुंडई चरम पर होती थी. लेकिन बीजेपी की सरकार में गुंडे बाहर निकलने से डरते हैं. उन्होंने कहा कि गुंडों को डर लगता है कि कहीं गाड़ी न पलट जाए. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनवाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में ईमानदारी से अपने काम किये हैं. बीजेपी ने गरीबों को मुफ्त आवास और राशन दिया है. हमारी सरकार तब तक चुप नहीं बैठेगी, जबतक अंतिम व्यक्ति तक आवास और शौचालय नहीं पहुंच जाए.
जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार में सीएम योगी के नेतृत्व में ईमानदारी से काम किये गये हैं. बीजेपी अपने काम और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मैदान में है. उन्होंने सीएम योगी को कमर्ठ मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि बीजेपी ने गरीबों को मुफ्त आवास, राशन और शौचालय दिये हैं.
स्वतंत्र देव ने कहा कि हमारी सरकार तब तक चुप नहीं बैठेगी, जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक आवास और शौचालय न पहुंच जाए. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को समाज सेवा में 24 घंटे खड़े रहने के लिए भी कहा. समाजवादी पार्टी के पास ऐसा कोई आधार ही नहीं बचा जो सरकार बना सके. उन्होंने कहा कि जनता गुंडों की सरकार नहीं बनाना चाहती. क्योंकि सपा की सरकार में गुंडई चरम पर होती है.
इसे भी पढ़ें- UP elections 2022 : फतेहपुर में पीएम मोदी की जनसभा, सपा-कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
उन्होंने कहा कि इस बार भी बीजेपी सरकार बनाएगी और 300 से अधिक सीटों पर कमल खिलेगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा के शासन में गुंडे जेल से फोन कर देते थे और बिल्डर मिट्टी तक नहीं डाल पाता था. गुंडों के खिलाफ पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती थी. गुंडे निकलते थे तो लोग इत्र छिड़कते थे और पुलिस झाड़ू लगाती थी. आज योगी सरकार में वही गुंडे जेल के बाहर निकलने से डरते हैं कि कहीं उनकी गाड़ी न पलट जाए और वह कहीं निपट ही न जाएं. उन्होंने कहा कि हम केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, विकास, राष्ट्रवाद और ईमानदार नेतृत्व के नाम पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप