कन्नौजः प्रदेश भर में पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जा रही है. इसी क्रम में जिला अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने फीता काटकर की. सांसद सुब्रत पाठक ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा.
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर: पल्स पोलियो अभियान 15 से, 3 लाख 93 हजार बच्चे पिएंगे 'दो बूंद जिंदगी की'
सांसद सुब्रत पाठक ने सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को सफल बताते हुए आने वाले पांच सालों के भविष्य की भी बात कही. उन्होंने कहा कि हम देशहित से कोई समझौता नहीं करेंगे. आतंकवाद को बिल्कुल खत्म कर दिया जाएगा. जिस तरह से सरकार काम कर रही है निश्चित रूप से भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा. भाजपा की सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर एक बड़ा संदेश दिया है.