कन्नौजः जिला के छिबरामऊ में मिट्टी खनन की अनुमति न देने पर तहसीलदार के आवास पर बवाल करने का मामला सामने आया है. भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री और उनके पति पर तहसीलदार के साथ अभद्रता और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगा है. पति-पत्नी को हंगामा काटता देख तहसीलदार ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. तहसीलदार ने भाजपा नेत्री और उनके पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सदर कोतवाली के निकट अवैध मिट्टी खनन को लेकर दो गुटों में मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया था.
ये है मामलाः पीड़ित तहसीलदार अनिल कुमार सरोज ने बताया कि शनिवार को जिले भर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. छिबरामऊ तहसील सभागार में वो भी लोगों की फरियाद सुन रहे थे. इसी दौरान उनके पास सौरिख थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री बबिता सिंह व उनके पति मुसर्रत तहसील पहुंचे. उन्होंने मिट्टी खनन करने की अनुमति के लिए तहसीलदार को प्रार्थना पत्र दिया.
तहसीलदार ने बताया कि वहां से किसी तरह से दोनों को समझा-बुझाकर भेज दिया गया. समाधान दिवस खत्म होने के बाद जब वो अपने कार्यालय पहुंचे तो दोनों वहां भी पहुंच गए. तहसीलदार दोनों को देख उठकर अपने आवास पर चले गए. तहसीलदार का आरोप है कि इसके बाद भाजपा नेत्री व उसका पति उनके आवास पर भी पहुंच गए और मिट्टी खनन की अनुमति की मांग करने लगे और खनन से जुड़े कागजात पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने लगे. तहसीलदार ने बताया कि इस दौरान उन्होंने जांच के बाद अनुमति देने की बात कही थी. इस बात को लेकर दोनों भड़क गए और अभद्रता करने लगे. साथ ही झूठे मुकदमा फंसाने की धमकी भी दी.
तहसीलदार अनिल कुमार सरोज ने बताया कि दोनों को हंगामा काटता देख उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया. बता दें कि तहसीलदार अनिल सरोज की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः बस्ती में बोले ओपी राजभर, लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की मेरी अभी हैसियत नहीं