कन्नौज: सदर तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में रिवॉल्वर लगाकर घुस रहे एक व्यक्ति को जब कर्मचारियों ने रोकना चाहा तो उसने अभद्रता कर दी. खुद को भाजपा नेता बताकर युवक ने एसडीएम पर धौंस जमाने की कोशिश की तो एसडीएम ने फोन कर कोतवाली पुलिस को बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने 'भाजपा नेता' को हिरासत में ले लिया.
जानकारी के अनुसार, सतेंद्र दुबे नाम का एक व्यक्ति खुद को भाजपा नेता बताकर रिवॉल्वर लेकर गुरुवार को एसडीएम अपूर्वा यादव के कार्यालय में घुसने का प्रयास करने लगा. इस पर एसडीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने रिवॉल्वर बाहर ही जमा करने के बाद कार्यालय में जाने की बात कही तो वे आग बबूला हो गए और धक्कामुक्की करते हुए एसडीएम दफ्तर में घुस गए.
जब एसडीएम ने कथित भाजपा नेता से रिवॉल्वर बाहर रखने और दूर खड़े होकर बात करने के लिए कहा तो वह उनसे भी तेज आवाज में बात करने लगा. ऐसे में एसडीएम अपूर्वा यादव ने कोतवाल विकास राय को फोन कर दिया. कुछ ही देर में प्रभारी निरीक्षक अपने साथ फोर्स लेकर तहसील पहुंच गए और वहां हंगामा कर रहे कथित भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया.
मामले को लेकर कोतवाल विकास राय ने बताया कि युवक के खिलाफ धारा-144 के उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के मामले में कार्रवाई की गई है. उधर मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत का कहना है कि सतेंद्र दुबे नाम का कोई व्यक्ति उनकी पार्टी का नेता नहीं है.
ये भी पढ़ें: कन्नौज: खेत में पड़ा मिला युवक का अधजला शव, शिनाख्त जारी