ETV Bharat / state

कन्नौज: पुलिस कस्टडी से फरार हुआ चोर, मचा हड़ंकप - कस्टडी से फरार हुआ चोर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस कस्टडी से एक चोर फरार हो गया. चोर को पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोप में थाने लाई थी. मामला सौरिख थाना क्षेत्र का है.

battery thief escaped from saurikh police station in kannauj
कन्नौज में पुलिस कस्टडी से चोर फरार.
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 4:05 PM IST

कन्नौज: चोरी के मामले में पकड़ा गया एक मामूली चोर सौरिख थाना पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच फरार हो गया. चोर के भागने की खबर से विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारी पूरी घटना को ही झूठा साबित करने में जुट गए. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस हिरासत से चोर फरार हो गया था. पुलिस ने दोबारा युवक को तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस कस्टडी से चोर फरार.

दरअसल, सौरिख थाना क्षेत्र के अम्बेडकरनगर मोहल्ला में दो दिन पहले कैसर नाम के चोर ने एक ट्रैक्टर से बैटरी चोरी कर ली. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर मालिक सूरज आरोपी चोर कैसर को पूछताछ के लिए पकड़ लाए. पूछताछ के दौरान ट्रैक्टर मालिक ने आरोपी चोर का वीडियो भी बना लिया. वीडियो में आरोपी चोर बैटरी चोरी की घटना को कबूल करता दिखाई दे रहा है. इसके बाद ट्रैक्टर मालिक ने चोर को सौरिख थाना पुलिस को सौंप दिया.

पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चोर से बैटरी भी बरामद कर ली, लेकिन चोर बाउंड्री वाल फांद कर पुलिस हिरासत से फरार हो गया. हिरासत से आरोपी के फरार होने की जानकारी पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में चोर की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई.

ये भी पढ़ें: कन्नौज बस अड्डे पर हथियारबंद युवकों ने परिचालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

सौरिख थाने से आरोपी फरार होने की सूचना पर सीओ छिबरामऊ शिवकुमार थापा मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मामले को दबाने में जुट गए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी चोर को दोबारा गिरफ्तार कर लिया.

बैटरी चोरी के मामले में कैसर पकड़ा गया था, लेकिन किसी तरह से पुलिस हिरासत से वह फरार हो गया. अब पुलिस ने उसको पकड़ लिया है. चोर के पास से एक तमंचा भी मिला है. वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
-अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, एसपी

कन्नौज: चोरी के मामले में पकड़ा गया एक मामूली चोर सौरिख थाना पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच फरार हो गया. चोर के भागने की खबर से विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारी पूरी घटना को ही झूठा साबित करने में जुट गए. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस हिरासत से चोर फरार हो गया था. पुलिस ने दोबारा युवक को तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस कस्टडी से चोर फरार.

दरअसल, सौरिख थाना क्षेत्र के अम्बेडकरनगर मोहल्ला में दो दिन पहले कैसर नाम के चोर ने एक ट्रैक्टर से बैटरी चोरी कर ली. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर मालिक सूरज आरोपी चोर कैसर को पूछताछ के लिए पकड़ लाए. पूछताछ के दौरान ट्रैक्टर मालिक ने आरोपी चोर का वीडियो भी बना लिया. वीडियो में आरोपी चोर बैटरी चोरी की घटना को कबूल करता दिखाई दे रहा है. इसके बाद ट्रैक्टर मालिक ने चोर को सौरिख थाना पुलिस को सौंप दिया.

पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चोर से बैटरी भी बरामद कर ली, लेकिन चोर बाउंड्री वाल फांद कर पुलिस हिरासत से फरार हो गया. हिरासत से आरोपी के फरार होने की जानकारी पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में चोर की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई.

ये भी पढ़ें: कन्नौज बस अड्डे पर हथियारबंद युवकों ने परिचालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

सौरिख थाने से आरोपी फरार होने की सूचना पर सीओ छिबरामऊ शिवकुमार थापा मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मामले को दबाने में जुट गए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी चोर को दोबारा गिरफ्तार कर लिया.

बैटरी चोरी के मामले में कैसर पकड़ा गया था, लेकिन किसी तरह से पुलिस हिरासत से वह फरार हो गया. अब पुलिस ने उसको पकड़ लिया है. चोर के पास से एक तमंचा भी मिला है. वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
-अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.