ETV Bharat / state

गंगा स्नान कर रहे बुआ-भतीजे डूबे, तलाश जारी - incident in kannauj

कन्नौज में गुरसहायगंज कोतवाली के नौरंगपुर चौकी क्षेत्र के जलेसर घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान भतीजा तेज बहाव में बह गया. भतीजे को बचाने के प्रयास में बुआ भी डूब गईं.

बुआ-भतीजे डूबे
बुआ-भतीजे डूबे
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 12:07 PM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली के नौरंगपुर चौकी क्षेत्र के जलेसर घाट पर अमावस्या पर गंगा स्नान करने के दौरान भतीजा तेज बहाव में बह गया. भतीजे को बचाने के प्रयास में बुआ भी डूब गईं. स्थानीय गोताखोरों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम को लगाकर खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

हरदोई जनपद के सकरौली गांव निवासी रूपम दुबे (28) पत्नी विनीत कुछ दिन पहले गुरसहायगंज कोतवाली के नौरंगपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत सराय गांव स्थित अपने मायके आई थी. अमावस्या के मौके पर रविवार को रूपम अपने भतीजे आशू (10) पुत्र संतोष दुबे के साथ जलेसर घाट पर स्नान करने गई थी. गंगा स्नान के दौरान आशू तेज बहाव में बह गया. भतीजे को बहता देख बुआ ने बचाने का प्रयास किया. इसके चलते बुआ भतीजे गंगा में डूब गए.

पढ़ें: बागपत : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, चोरी की 14 बाइकें बरामद

दोनों को डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई. दोनों को डूबता देख गोताखोरों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचे नौरंगपुर चौकी प्रभारी अरूण कुमार ने स्थानीय गोताखोरों द्वारा दोनों की खोजबीन शुरू करवा दी. वहीं, एसडीआरएफ टीम भी दोनों की तलाश में गंगा में सर्च अभियान चला रही है. फिलहाल बुआ-भतीजे का कोई पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है रूपम की शादी फरवरी 2019 को हुई थी.

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली के नौरंगपुर चौकी क्षेत्र के जलेसर घाट पर अमावस्या पर गंगा स्नान करने के दौरान भतीजा तेज बहाव में बह गया. भतीजे को बचाने के प्रयास में बुआ भी डूब गईं. स्थानीय गोताखोरों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम को लगाकर खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

हरदोई जनपद के सकरौली गांव निवासी रूपम दुबे (28) पत्नी विनीत कुछ दिन पहले गुरसहायगंज कोतवाली के नौरंगपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत सराय गांव स्थित अपने मायके आई थी. अमावस्या के मौके पर रविवार को रूपम अपने भतीजे आशू (10) पुत्र संतोष दुबे के साथ जलेसर घाट पर स्नान करने गई थी. गंगा स्नान के दौरान आशू तेज बहाव में बह गया. भतीजे को बहता देख बुआ ने बचाने का प्रयास किया. इसके चलते बुआ भतीजे गंगा में डूब गए.

पढ़ें: बागपत : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, चोरी की 14 बाइकें बरामद

दोनों को डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई. दोनों को डूबता देख गोताखोरों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचे नौरंगपुर चौकी प्रभारी अरूण कुमार ने स्थानीय गोताखोरों द्वारा दोनों की खोजबीन शुरू करवा दी. वहीं, एसडीआरएफ टीम भी दोनों की तलाश में गंगा में सर्च अभियान चला रही है. फिलहाल बुआ-भतीजे का कोई पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है रूपम की शादी फरवरी 2019 को हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.