ETV Bharat / state

दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश

कन्नौज जिले में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. पीड़िता ने किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

विवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश
विवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 3:51 PM IST

कन्नौज: दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालीजनों ने विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास किया. ससुरालीजनों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. उसने पति पर भी दूसरी शादी करने का आरोप लगाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के सारोतोप गांव निवासी असीरबेग की बेटी सलमा की शादी बीते दो सितम्बर 2018 को फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के नगला भीखा निवासी शानू खां के साथ हुई थी. विवाहिता के पिता ने शादी में करीब सात लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन शादी के बाद से ही पति शानू खां, सास आमना, ननद शबाना और शबनम कम दहेज मिलने का ताना मारने लगीं. उसके बाद विवाहिता के ससुराल वाले दहेज में 50 हजार रुपये और एक फ्रिज की मांग करने लगे. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे लोग विवाहिता को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे. विवाहिता ने आरोप लगाया है कि मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालीजनों ने उसके ऊपर केरोसिन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया.

ससुरालवालों पर रिपोर्ट दर्ज
पीड़िता ने पति शानू, सास आमना, ननद शबाना और शबनम के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. साथ ही उसके पति ने गांव की एक लड़की से दूसरी शादी भी कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कन्नौज: दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालीजनों ने विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास किया. ससुरालीजनों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. उसने पति पर भी दूसरी शादी करने का आरोप लगाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के सारोतोप गांव निवासी असीरबेग की बेटी सलमा की शादी बीते दो सितम्बर 2018 को फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के नगला भीखा निवासी शानू खां के साथ हुई थी. विवाहिता के पिता ने शादी में करीब सात लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन शादी के बाद से ही पति शानू खां, सास आमना, ननद शबाना और शबनम कम दहेज मिलने का ताना मारने लगीं. उसके बाद विवाहिता के ससुराल वाले दहेज में 50 हजार रुपये और एक फ्रिज की मांग करने लगे. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे लोग विवाहिता को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे. विवाहिता ने आरोप लगाया है कि मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालीजनों ने उसके ऊपर केरोसिन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया.

ससुरालवालों पर रिपोर्ट दर्ज
पीड़िता ने पति शानू, सास आमना, ननद शबाना और शबनम के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. साथ ही उसके पति ने गांव की एक लड़की से दूसरी शादी भी कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.