ETV Bharat / state

एक्शन मोड में दिखी एक दिन के लिए बनीं DM, लापरवाही बरतने वालों का रोका वेतन - कन्नौज हिंदी समाचार

कन्नौज के सभी सरकारी आला अधिकारियों के पद की कमान एक दिन के लिए मेधावी छात्राओं ने संभाली. अधिकारी के तौर पर छात्राओं ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया.

एक दिन के लिए डीएम बनी छात्रा.
एक दिन के लिए डीएम बनी छात्रा.
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:06 PM IST

कन्नौज: गणतंत्र दिवस पर जिले के सभी सरकारी आला अधिकारियों के पद पर एक दिन के लिए मेधावी छात्राओं को पदस्थ किया गया. अधिकारी के तौर पर छात्राओं ने जिला कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक दिन की डीएम बनीं प्रतिमा भदौरिया ने दफ्तर में बैठकर फरियादियों की शिकायतें सुनी. बाद में विकास भवन, बीएसए दफ्तर और प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया. बीएसए दफ्तर में गायब मिले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया. साथ ही स्कूल में शौचालय में पानी की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए. अंत में एक दिन के लिए अधिकारी बनीं छात्राओं के साथ डीएम ने बैठक की.

एक दिन के लिए बनी डीएम एक्शन में.

यह है पूरा मामला

मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले की 21 मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए अधिकारी बनाया गया. इन्होंने 26 जनवरी को अपने-अपने कार्यालय पर ध्वजा रोहण किया. बुधवार को सभी ने एक दिन के लिए अधिकारियों से चार्ज लेकर पदभार ग्रहण किया. इस दौरान इंटरमीडियट में जिला टॉपर रही प्रतिमा भदौरिया को एक दिन का डीएम बनाया गया. सुबह सबसे पहले डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने प्रतिमा को चार्ज दिलाया. उसके बाद एक दिन के लिए डीएम बनीं प्रतिमा ने दफ्तर में बैठकर फरियादियों की शिकायतें सुनी. उन्होंने पीड़ितों की शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.

एक दिन का रोका वेतन

फरियादियों की समस्या सुनने के बाद प्रतिमा भदौरिया ने सबसे पहले रितुकला में स्थित प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान कायाकल्प के तहत काम न मिलने पर जल्द काम कराने के निर्देश दिए. साथ ही गायब मिले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा. उसके बाद डीएम बीएसए दफ्तर पहुंची. यहां पर गायब मिले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा. साथ ही एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए.

एक लिए बने अधिकारियों के साथ की बैठक

निरीक्षण के बाद एक दिन की डीएम बनी प्रतिमा भदौरिया विकास भवन पहुंची. उन्होंने विकास भवन में अधिकारियों के कार्यालयों का निरीक्षण किया. साथ ही साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश दिए. बाद में उन्होंने एक दिन के लिए बनाए गए अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागों की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही एक दिव्यांग को बैशाखी दी.


ये मेधावी छात्राएं बनाई गई एक दिन के लिए अधिकारी

  • प्रतिमा भदौरिया- डीएम
  • कृति दोहरे- एसडीएम सदर
  • अनामिका- एसडीएम तिर्वा
  • आस्था- एसडीएम छिबरामऊ
  • सिमरन- सीएमओ
  • अरीशा- सीएमएस
  • शिवांगी- डीपीआरओ
  • प्राची मिश्रा- डीडीओ
  • शमा खान- डीएसओ
  • मानसी- प्रोबेशन अधिकारी
  • किरन- समाज कल्याण अधिकारी
  • स्वेच्छा- पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी
  • शिवानी- जिला कार्यक्रम अधिकारी
  • सलोनी- दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी
  • निभा- उद्यान अधिकारी
  • सुभा- कृषि अधिकारी
  • हर्षिका- पीओ नेडा
  • दिव्या राज- पीडी
  • रीना- बचत अधिकारी
  • सिमरन- युवा कल्याण अधिकारी
  • तान्या- मत्स्य कार्यकारी अधिकारी

कन्नौज: गणतंत्र दिवस पर जिले के सभी सरकारी आला अधिकारियों के पद पर एक दिन के लिए मेधावी छात्राओं को पदस्थ किया गया. अधिकारी के तौर पर छात्राओं ने जिला कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक दिन की डीएम बनीं प्रतिमा भदौरिया ने दफ्तर में बैठकर फरियादियों की शिकायतें सुनी. बाद में विकास भवन, बीएसए दफ्तर और प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया. बीएसए दफ्तर में गायब मिले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया. साथ ही स्कूल में शौचालय में पानी की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए. अंत में एक दिन के लिए अधिकारी बनीं छात्राओं के साथ डीएम ने बैठक की.

एक दिन के लिए बनी डीएम एक्शन में.

यह है पूरा मामला

मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले की 21 मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए अधिकारी बनाया गया. इन्होंने 26 जनवरी को अपने-अपने कार्यालय पर ध्वजा रोहण किया. बुधवार को सभी ने एक दिन के लिए अधिकारियों से चार्ज लेकर पदभार ग्रहण किया. इस दौरान इंटरमीडियट में जिला टॉपर रही प्रतिमा भदौरिया को एक दिन का डीएम बनाया गया. सुबह सबसे पहले डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने प्रतिमा को चार्ज दिलाया. उसके बाद एक दिन के लिए डीएम बनीं प्रतिमा ने दफ्तर में बैठकर फरियादियों की शिकायतें सुनी. उन्होंने पीड़ितों की शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.

एक दिन का रोका वेतन

फरियादियों की समस्या सुनने के बाद प्रतिमा भदौरिया ने सबसे पहले रितुकला में स्थित प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान कायाकल्प के तहत काम न मिलने पर जल्द काम कराने के निर्देश दिए. साथ ही गायब मिले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा. उसके बाद डीएम बीएसए दफ्तर पहुंची. यहां पर गायब मिले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा. साथ ही एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए.

एक लिए बने अधिकारियों के साथ की बैठक

निरीक्षण के बाद एक दिन की डीएम बनी प्रतिमा भदौरिया विकास भवन पहुंची. उन्होंने विकास भवन में अधिकारियों के कार्यालयों का निरीक्षण किया. साथ ही साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश दिए. बाद में उन्होंने एक दिन के लिए बनाए गए अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागों की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही एक दिव्यांग को बैशाखी दी.


ये मेधावी छात्राएं बनाई गई एक दिन के लिए अधिकारी

  • प्रतिमा भदौरिया- डीएम
  • कृति दोहरे- एसडीएम सदर
  • अनामिका- एसडीएम तिर्वा
  • आस्था- एसडीएम छिबरामऊ
  • सिमरन- सीएमओ
  • अरीशा- सीएमएस
  • शिवांगी- डीपीआरओ
  • प्राची मिश्रा- डीडीओ
  • शमा खान- डीएसओ
  • मानसी- प्रोबेशन अधिकारी
  • किरन- समाज कल्याण अधिकारी
  • स्वेच्छा- पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी
  • शिवानी- जिला कार्यक्रम अधिकारी
  • सलोनी- दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी
  • निभा- उद्यान अधिकारी
  • सुभा- कृषि अधिकारी
  • हर्षिका- पीओ नेडा
  • दिव्या राज- पीडी
  • रीना- बचत अधिकारी
  • सिमरन- युवा कल्याण अधिकारी
  • तान्या- मत्स्य कार्यकारी अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.