कन्नौज: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते प्रभावित हुई स्वास्थ्य सेवाएं धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं. जनपद में प्रत्येक गुरुवार को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर अंतराल दिवस मनाया जाएगा.
इस दिन अस्पताल पहुंचने वाली महिलाओं और नव दंपतियों को गर्भनिरोधक के अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही विशेषज्ञों की ओर से शंकाओं का समाधान किया जाएगा. एक ही जगह पर परिवार नियोजन के सभी साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
परिवार नियोजन के होंगे हर संभव प्रयास
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राम मोहन तिवारी ने बताया कि कोविड - 19 की वजह से सभी स्वास्थ्य सुविधायें बाधित हो गई थीं, जिनको धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है. विभाग व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ओर से परिवारों को नियोजित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. इसी के मद्देनजर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए इन सेवाओं को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इस पर अमल शुरू हो गया है.
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
डॉ. राम मोहन तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल के साथ सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर गर्भ निरोधक गोलियों व कंडोम की पर्याप्त उपलब्धता है. इसके अलावा प्रसव पश्चात कॉपर-टी(पीपीआईयूसीडी), कॉपर-टी(आईयूसीडी) की भी सुविधा सभी प्रसव इकाइयों पर शुरू हो गई है. इस दिवस के आयोजन से लोगों को परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि सप्ताह के अन्य दिन परिवार नियोजन के अन्य साधन स्वास्थ्य इकाइयों पर उपलब्ध नहीं होंगे. लोगों को यह साधन सभी दिन उपलब्ध रहेंगे. सेवा प्रदाताओं की ओर से लाभार्थियों को परिवार नियोजन सामग्री का वितरण किया जाएगा.