ETV Bharat / state

कांशीराम कॉलोनी में लगे शिवलिंग को उखाड़ ले गए अराजक तत्व, 28 लोगों पर FIR दर्ज - up latest news

कन्नौज में अराजक तत्व कांशीराम कॉलोनी में धार्मिक स्थल में लगे शिवलिंग को उखाड़ ले गए. पुलिस ने इस मामले में 28 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

anarchic-elements-uprooted-shivling-in-kannauj-fir-against-28-person-lodged
anarchic-elements-uprooted-shivling-in-kannauj-fir-against-28-person-lodged
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 5:36 PM IST

कन्नौज: इत्रनगरी में एक फिर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरैयागंज मोहल्ले के कांशीराम कॉलोनी में स्थित धार्मिक स्थल से अराजक तत्व शिवलिंग उखाड़ कर ले गए. शिवलिंग उखाड़कर ले जाते समय विरोध करने पर उन्होंने महिला को जान से मारने की धमकी दी. महिला ने सदर कोतवाली में पहुंचकर 28 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई. मंगलवार को हिन्दू संगठनों ने सदर कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और शिवलिंग को फिर स्थापित करने की मांग की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देती पीड़ित महिला सरोज
दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरैयागंज कांशीराम कॉलोनी निवासी सरोज पत्नी राजकिशोर के आवास के सामने कुछ सरकारी जमीन खाली पड़ी थी. इस पर कॉलोनी के लोगों की रजामंदी से एक मंदिर की स्थापना की गई थी. करीब 10 साल से कॉलोनी के लोग मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे. कॉलोनी के लोगों ने मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की थी. आरोप है कि 26 सितम्बर को कुछ अराजक तत्वों ने वहां से शिवलिंग को उखाड़ दिया और अपने साथ ले गए.

जब सोरज ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. शिवलिंग उखाड़े जाने के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. पीड़ित महिला ने सदर कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस मामले में 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मंगलवार को हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. हिंदू संगठन ने शिवलिंग को फिर से स्थापित करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: स्थानीय लोगों से जानिए रामपुर की चमरौआ विधानसभा क्षेत्र में कितना विकास हुआ?

शिकायतकर्ता महिला सरोज ने कहा कि इन लोगों ने पहले मूर्ति गायब कर दी थी. इसके बाद शिवलिंग स्थापित किया गया था. माहौल बिगाड़ने के लिए वो शिवलिंग को भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए. सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने बताया कि कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली महिला ने शिवलिंग हटाए जाने की शिकायत की थी. मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की जा रही है. कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने कहा कि मामले की विवेचना सीओ सदर कर रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कन्नौज: इत्रनगरी में एक फिर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरैयागंज मोहल्ले के कांशीराम कॉलोनी में स्थित धार्मिक स्थल से अराजक तत्व शिवलिंग उखाड़ कर ले गए. शिवलिंग उखाड़कर ले जाते समय विरोध करने पर उन्होंने महिला को जान से मारने की धमकी दी. महिला ने सदर कोतवाली में पहुंचकर 28 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई. मंगलवार को हिन्दू संगठनों ने सदर कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और शिवलिंग को फिर स्थापित करने की मांग की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देती पीड़ित महिला सरोज
दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरैयागंज कांशीराम कॉलोनी निवासी सरोज पत्नी राजकिशोर के आवास के सामने कुछ सरकारी जमीन खाली पड़ी थी. इस पर कॉलोनी के लोगों की रजामंदी से एक मंदिर की स्थापना की गई थी. करीब 10 साल से कॉलोनी के लोग मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे. कॉलोनी के लोगों ने मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की थी. आरोप है कि 26 सितम्बर को कुछ अराजक तत्वों ने वहां से शिवलिंग को उखाड़ दिया और अपने साथ ले गए.

जब सोरज ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. शिवलिंग उखाड़े जाने के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. पीड़ित महिला ने सदर कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस मामले में 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मंगलवार को हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. हिंदू संगठन ने शिवलिंग को फिर से स्थापित करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: स्थानीय लोगों से जानिए रामपुर की चमरौआ विधानसभा क्षेत्र में कितना विकास हुआ?

शिकायतकर्ता महिला सरोज ने कहा कि इन लोगों ने पहले मूर्ति गायब कर दी थी. इसके बाद शिवलिंग स्थापित किया गया था. माहौल बिगाड़ने के लिए वो शिवलिंग को भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए. सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने बताया कि कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली महिला ने शिवलिंग हटाए जाने की शिकायत की थी. मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की जा रही है. कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने कहा कि मामले की विवेचना सीओ सदर कर रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.