ETV Bharat / state

पूर्व प्रधान पर ग्राम समाज की जमीन कब्जा करने का आरोप

कन्नौज जिले में पूर्व प्रधान पर ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है. पूर्व प्रधान श्रीदेवी पर आरोप लगाते हुए डीएम के पास शिकायत दर्ज करायी गयी है.

पूर्व ग्राम प्रधान पर आरोप
पूर्व ग्राम प्रधान पर आरोप
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 7:47 PM IST

कन्नौज: पूर्व प्रधान श्रीदेवी पर लाखों रुपये की खाली पड़ी जमीन साठ-गांठ कर अपने बेटे के नाम करवा लेने का आरोप है. आरोपों के मुताबिक, नेशनल हाईवे के किनारे लाखों रुपये कीमत की खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन को पूर्व प्रधान ने लेखपाल और एसडीएम से सांठ-गांठ कर अपने बेटे के नाम करवा दी. साथ ही भू माफिया पर भी ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर आवासीय प्लॉट अवैध तरीके से बिक्री करने शुरू कर दिए. युवक ने डीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है. मांग की है कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैधा कब्जा में शामिल सभी लोगों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाए.

क्या है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव निवासी विकास गुप्ता ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत अहेर की लाखों रुपये कीमत की जमीन नेशनल हाईवे 234 पर है. यह जमीन नगर पंचायत तिर्वा से लगी हुई है. शिकायत में कहा गया है कि पूर्व प्रधान श्रीदेवी ने भू माफिया विनोद कुमार के साथ मिलकर पूर्व लेखपाल आशीष कुमार व पूर्व एसडीएम अरुण कुमार से सांठगांठ कर बेटा अरबपति के नाम पर जगह करवा ली. साथ ही पूर्व प्रधान और भू माफिया ग्राम पंचायत अहेर, बेहरापुर गौसापुर, किनौरा, लिलुईया ग्राम पंचायत की जगह पर प्लॉटिंग कर रहे हैं. युवक ने डीएम से पूर्व प्रधान का पट्टा खारिज करने की मांग की है. इसके अलावा युवक ने शिकायत करने पर भू माफिया विनोद कुमार पर अपने साथियों से गाली-गलौज कराने का भी आरोप लगाया है. मांग की है कि ग्राम विकास की भूमि पर कब्जा करने में शामिल सभी लोगों की जांच कर उनकी संपत्ति जब्त की जाए.

कन्नौज: पूर्व प्रधान श्रीदेवी पर लाखों रुपये की खाली पड़ी जमीन साठ-गांठ कर अपने बेटे के नाम करवा लेने का आरोप है. आरोपों के मुताबिक, नेशनल हाईवे के किनारे लाखों रुपये कीमत की खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन को पूर्व प्रधान ने लेखपाल और एसडीएम से सांठ-गांठ कर अपने बेटे के नाम करवा दी. साथ ही भू माफिया पर भी ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर आवासीय प्लॉट अवैध तरीके से बिक्री करने शुरू कर दिए. युवक ने डीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है. मांग की है कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैधा कब्जा में शामिल सभी लोगों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाए.

क्या है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव निवासी विकास गुप्ता ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत अहेर की लाखों रुपये कीमत की जमीन नेशनल हाईवे 234 पर है. यह जमीन नगर पंचायत तिर्वा से लगी हुई है. शिकायत में कहा गया है कि पूर्व प्रधान श्रीदेवी ने भू माफिया विनोद कुमार के साथ मिलकर पूर्व लेखपाल आशीष कुमार व पूर्व एसडीएम अरुण कुमार से सांठगांठ कर बेटा अरबपति के नाम पर जगह करवा ली. साथ ही पूर्व प्रधान और भू माफिया ग्राम पंचायत अहेर, बेहरापुर गौसापुर, किनौरा, लिलुईया ग्राम पंचायत की जगह पर प्लॉटिंग कर रहे हैं. युवक ने डीएम से पूर्व प्रधान का पट्टा खारिज करने की मांग की है. इसके अलावा युवक ने शिकायत करने पर भू माफिया विनोद कुमार पर अपने साथियों से गाली-गलौज कराने का भी आरोप लगाया है. मांग की है कि ग्राम विकास की भूमि पर कब्जा करने में शामिल सभी लोगों की जांच कर उनकी संपत्ति जब्त की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.