ETV Bharat / state

कन्नौज: बस हादसे को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, लगाए यह गंभीर आरोप

यूपी के कन्नौज में शहीद की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छिबरामऊ स्थित एक कार्यकर्ता के घर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बस हादसे पर अफसोस जताते हुए सरकार पर सीधा निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि इस हादसे में कितने लोगों की जान गई है, कोई संख्या बताने को तैयार नहीं है. बस मालिक को इसलिए बचाया जा रहा है, क्योंकि वह बीजेपी का कार्यकर्ता है.

akhilesh yadav, akhilesh yadav targeted bjp, bus accident in kanauj, bus accident news, akhilesh yadav news, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, अखिलेश यादव, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कन्नौज बस हादसे, कन्नौज भाजपा सांसद, नागरिकता संशोधन अधिनियम
कन्नौज बस हादसे को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 7:59 PM IST

कन्नौज: पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को शहीद की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद छिबरामऊ में अपने एक कार्यकर्ता के परिवार से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शहीद के परिवार के लोगों ने बहुत दिन इन्तजार किया. वह चाहते थे कि शहीद की प्रतिमा का अनावरण हो जाए.

सपा प्रमुख ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप.
अखिलेश यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम को आज के दिन इसलिए तय किया गया, क्योंकि आज पूरा देश सुभाष चन्द्र बोस जी को याद कर रहा है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए न केवल फौज बनाई, बल्कि जनता को भी जागरूक करते रहे.

महिलाओं के विरोध करने पर योगी के भाषण पर बोले अखिलेश
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे हिन्दू समाज में साधु और संत की बहुत ही प्रतिष्ठा है. अगर हम किसी को भगवा रंग में देख लें तो हम उसे सम्मान की दृष्टि से देखते हैं. अगर साधु-संत है, तो कम से कम उनकी भावना और भाषा ऐसी नहीं होनी चाहिए. लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है.

उन्होंने कहा कि अगर हम किसी बात से सहमत नहीं हैं, तो उसका विरोध कर सकते हैं. इसीलिए मैं समझता हूं कि बड़ी संख्या में महिलाएं, माताएं, बहनें आईं. हमें खुशी इस बात की है कि कभी रानी लक्ष्मीबाई अपने स्वाभिमान, सम्मान के लिए लड़ी थीं. आज लाखों की संख्या में महिलाएं हैं.

सीएम की भाषा शैली पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि राजनीति में किसी राजनेता की भाषा 'डंके की चोट पर', 'ठोंक दो' और 'जबान हम खींच लेंगे' यह नहीं हो सकती. हम तो उनसे कहते है कि यह सड़क जो बनी है, एक्सप्रेसवे जो बना है, इस पर बहस कर लें.

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
सपा प्रमुख ने कन्नौज बस हादसे पर सवाल उठाते हुए कहा कि बस मालिक को इसलिए बचाया जा रहा है, क्योंकि वह भाजपा का कार्यकर्ता है. आज भी कितने लोगों की जान गई है, कोई संख्या बताने को तैयार नहीं. कितने अफसोस की बात है और पूरी सरकार पूरा प्रशासन लगा हुआ है कि कैसे भी बस मालिक को बचा लें. जो दोषी हैं, उन्हें बचा लें. भाजपा के इशारे पर ही बस में पीछे टीन लगी थी. भाजपा के ही लोग हैं, जिन्होंने सरिया लगा रखे थे, जिससे कोई बाहर न निकल पाए.

भाजपा सांसद के बयान का दिया यह जवाब
कन्नौज भाजपा सांसद ने अपने दिए गए बयान में कहा था कि अखिलेश मुलायम के पुत्र न होते तो जिला पंचायत सदस्य भी न होते. इस पर अखिलेश यादव का कहना है कि यह तो सही है कि अगर हम जन्म ही न लेते तो क्या होते, भाई अगर हम जनम कहीं और ले लेते तो कैसे होते. क्या चार टांग के होते क्या. उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी के लोगों पर शर्म आती है. देखिए यहां की एक विधायक मंत्री थीं, कहते-कहते उनका मंत्री पद छिन गया और आज भी उसी सड़क पर चलती हैं.

बस हादसे पर मुआवजे को लेकर किया बड़ा एलान
अखिलेश यादव ने कहा कि देखो कैसे लोग हैं सरकार के. मरने वालों की अभी तक संख्या नहीं बता रहे हैं. हम आपको बता कर जा रहे है कि बहुत जल्द हम आएंगे. सदन का पहला सत्र खत्म होगा तो जितने लोगों की जानें गई हैं, उन सभी को पार्टी से एक-एक लाख और घायलों को 20-20 हजार रुपये देंगे और सरकार बनने के बाद उन सभी मरने वालों के परिवार को 20-20 लाख रुपये सपा सरकार देगी.

सीएए को लेकर दिया बयान
सीएए पर अखिलेश यादव ने कहा कि कल बीजेपी की भी सरकार नहीं होगी तो लोकसभा से इसे फिर पास कर दिया जाएगा और अभी तो हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है. सरकार को जवाब देने दीजिए. हमें पूरा भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट भारत की आत्मा को समझेगा. नहीं तो आने वाले समय में जनता वोट डालकर इन्हें हटाकर अपने आप संविधान बदल लेगी.

ये भी पढ़ें: कन्नौज: अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर भड़के सपाई, मुकदमा दर्ज

कन्नौज: पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को शहीद की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद छिबरामऊ में अपने एक कार्यकर्ता के परिवार से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शहीद के परिवार के लोगों ने बहुत दिन इन्तजार किया. वह चाहते थे कि शहीद की प्रतिमा का अनावरण हो जाए.

सपा प्रमुख ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप.
अखिलेश यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम को आज के दिन इसलिए तय किया गया, क्योंकि आज पूरा देश सुभाष चन्द्र बोस जी को याद कर रहा है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए न केवल फौज बनाई, बल्कि जनता को भी जागरूक करते रहे.

महिलाओं के विरोध करने पर योगी के भाषण पर बोले अखिलेश
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे हिन्दू समाज में साधु और संत की बहुत ही प्रतिष्ठा है. अगर हम किसी को भगवा रंग में देख लें तो हम उसे सम्मान की दृष्टि से देखते हैं. अगर साधु-संत है, तो कम से कम उनकी भावना और भाषा ऐसी नहीं होनी चाहिए. लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है.

उन्होंने कहा कि अगर हम किसी बात से सहमत नहीं हैं, तो उसका विरोध कर सकते हैं. इसीलिए मैं समझता हूं कि बड़ी संख्या में महिलाएं, माताएं, बहनें आईं. हमें खुशी इस बात की है कि कभी रानी लक्ष्मीबाई अपने स्वाभिमान, सम्मान के लिए लड़ी थीं. आज लाखों की संख्या में महिलाएं हैं.

सीएम की भाषा शैली पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि राजनीति में किसी राजनेता की भाषा 'डंके की चोट पर', 'ठोंक दो' और 'जबान हम खींच लेंगे' यह नहीं हो सकती. हम तो उनसे कहते है कि यह सड़क जो बनी है, एक्सप्रेसवे जो बना है, इस पर बहस कर लें.

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
सपा प्रमुख ने कन्नौज बस हादसे पर सवाल उठाते हुए कहा कि बस मालिक को इसलिए बचाया जा रहा है, क्योंकि वह भाजपा का कार्यकर्ता है. आज भी कितने लोगों की जान गई है, कोई संख्या बताने को तैयार नहीं. कितने अफसोस की बात है और पूरी सरकार पूरा प्रशासन लगा हुआ है कि कैसे भी बस मालिक को बचा लें. जो दोषी हैं, उन्हें बचा लें. भाजपा के इशारे पर ही बस में पीछे टीन लगी थी. भाजपा के ही लोग हैं, जिन्होंने सरिया लगा रखे थे, जिससे कोई बाहर न निकल पाए.

भाजपा सांसद के बयान का दिया यह जवाब
कन्नौज भाजपा सांसद ने अपने दिए गए बयान में कहा था कि अखिलेश मुलायम के पुत्र न होते तो जिला पंचायत सदस्य भी न होते. इस पर अखिलेश यादव का कहना है कि यह तो सही है कि अगर हम जन्म ही न लेते तो क्या होते, भाई अगर हम जनम कहीं और ले लेते तो कैसे होते. क्या चार टांग के होते क्या. उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी के लोगों पर शर्म आती है. देखिए यहां की एक विधायक मंत्री थीं, कहते-कहते उनका मंत्री पद छिन गया और आज भी उसी सड़क पर चलती हैं.

बस हादसे पर मुआवजे को लेकर किया बड़ा एलान
अखिलेश यादव ने कहा कि देखो कैसे लोग हैं सरकार के. मरने वालों की अभी तक संख्या नहीं बता रहे हैं. हम आपको बता कर जा रहे है कि बहुत जल्द हम आएंगे. सदन का पहला सत्र खत्म होगा तो जितने लोगों की जानें गई हैं, उन सभी को पार्टी से एक-एक लाख और घायलों को 20-20 हजार रुपये देंगे और सरकार बनने के बाद उन सभी मरने वालों के परिवार को 20-20 लाख रुपये सपा सरकार देगी.

सीएए को लेकर दिया बयान
सीएए पर अखिलेश यादव ने कहा कि कल बीजेपी की भी सरकार नहीं होगी तो लोकसभा से इसे फिर पास कर दिया जाएगा और अभी तो हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है. सरकार को जवाब देने दीजिए. हमें पूरा भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट भारत की आत्मा को समझेगा. नहीं तो आने वाले समय में जनता वोट डालकर इन्हें हटाकर अपने आप संविधान बदल लेगी.

ये भी पढ़ें: कन्नौज: अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर भड़के सपाई, मुकदमा दर्ज

Intro:कन्नौज : बस हादसे को लेकर अखलेश ने भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना
-----------------------------------------------------
यूपी के कन्नौज में शहीद की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में के बाद अखिलेश यादव ने छिबरामऊ स्थित अपने एक कार्यकर्ता के घर पर बस हादसे पर अफसोस जताते हुए सरकार पर सीधा निशाना साधा और कहा कि इस हादसे में कितने लोगों की जान गयी है कोई संख्या बताने को तैयार नही है, और बस मालिक को इसलिए बचा रहे क्यों कि भारतीय जनता पार्टी के वह कार्यकर्ता है।आइये देखते है कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।  

गुरूवार को पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शहीद की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कन्नौज के छिबरामऊ में अपने एक कार्यकर्ता के परिवार से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज जो शहीद कारगिल हैं उनके परिवार के लोगों ने बहुत दिन इन्तजार किया। वह चाहते थे कि उनके परिवार के जो शहीद हुए है उनकी प्रतिमा का अनावरण हो जाये तो क्षेत्र की जनता और आसपास के जो लोग है वह कारगिल में शहीद के कार्यक्रम में पहुंच रहे है और इसलिए भी उन्होंने इस कार्यक्रम को आज के दिन तय किया कि क्यों कि आज न केवल हम बल्कि पूरा देश सुभाष चन्द्र बोस जी को याद कर रहा है। जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए न केवल फौज बनाई बल्कि जनता को भी जागरूक करते रहे। उस समय के दौर में सबसे महत्वपूर्ण रोल आजादी के लिए और आजाद हिन्द फौज तैयार करके आजादी दिलाने के लिए संघर्ष किया। सुभाष चन्द्र बोस जी को याद कर रहे है उसी दिन आज शहीद की भी प्रतिमा का अनावरण करने का मुझे मौका मिला है।

Body:महिलाओं के विरोध करने पर योगी के भाषण पर बोले अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि जो साधू हो, सन्त हो, हमारे हिन्दू समाज में साधू और सन्त की बहुत ही प्रतिष्ठा है। अगर हम किसी को भगवारंग में देख ले तो हम उसे सम्मान की दृष्टि से देखते है। अगर साधू संत है और यह भी है। तो कम से कम उनकी भावना और भाषा ऐसी नही होनी चाहिए। लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है। अगर हम किसी बात से सहमत नही है तो उसका विरोध कर सकते है और इसीलिए मै समझता हॅूं बड़ी संख्या में महिलायें, माताएं, बहनें आयी, हमें खुशी है इस बात की कि कभी रानी लक्ष्मीबाई अपने स्वाभिमान, सम्मान के लिए लड़ी थी, आज लाखों की संख्या में महिलायें हैं, और सवाल केवल मुस्लिम समाज का नही है, जितने लोग जो भारतीय हैं जो समझते है कि आने वाले समय में क्या आने वाला है वह भारत की जो संविधान बचाने के लिए लोग खड़े है। हम उनको बधाई देते है। मै बहुत साफ कहना चाहता हॅूं आपसे कि देखिए राजनीति में किसी राजनेता की भाषा यह नही हो सकती है कि डंके की चोट पर, राजनीति नेताओं की जो लोकतंत्र पर भरोसा करते है उनकी यह भाषा नही हो सकती है कि ठोक दें।, किसी नेता की यह भाषा नही हो सकती है कि जवान हम खैंच लें। हम तो उनसे कहते है कि यह सड़क जो बनी है। एक्सप्रेसवे जो बना है हम तो चाहते हैं कि इस पर वह बहस कर लें, कन्नौज में मेडिकल कालेज जो बना है इस पर बहस कर लें, आप पैरामेडिकल पर बहस कर लें, कैंसर इन्स्टीट्यूट जो बनी है, उस बहस कर लें, इत्र का पार्क बना उस पर बहस कर लें, इन्जीनिरिंग कालेज बने उस पर बहस कर लें और छोड़ो उसकी यह 100 बेड का अस्पताल है इसी पर बहस कर लो कि आपने कौन सा 100 बेड का अस्पताल बना दिया।

बस हादसे के मामले पर बोले अखिलेश बस मालिक को इसलिए बचा रहे क्यों कि भारतीय जनता पार्टी के वह कार्यकर्ता है।

यहाॅ जो लोगों की जान गयी है। आप छिबरामऊ वालों सोंचो कितने अफसोस की बात है। आज भी कितने लोगों की जान गयी है कोई संख्या बताने को तैयार नही। कितने अफसोस की बात है, और पूरी सरकार पूरा प्रशासन लगा हुआ है कि कैसे भी बस मालिक को बचा लें, जो दोषी हैं, उन्हें बचा लें। वह हम आपसे जानना चाहते है कि बताओ कैसा लोकतंत्र है। जब जानते है कि बस किसकी है और इसके बावजूद भी बस मालिक को इसलिए बचा रहे क्यों कि भारतीय जनता पार्टी के वह कार्यकर्ता है। भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर ही वह टीन लगी थी, पीछे बस में। भारतीय जनता पार्टी के ही लोग है जिन्होंने सरिया लगा रखे थे, जिससे कोई बाहर न निकल पाये।

भाजपा सांसद के बयान का दिया यह जवाब

कन्नौज भाजपा सासंद ने अपने दिए गए बयान में कहा था कि अखिलेश मुलायम के पुत्र न होते तो जिला पंचायत सदस्य भी न होते जिसपर अखिलेश यादव का कहना है कि यह तो सही है कि अगर हम जनम ही न लेते तो क्या होते, भाई अगर हम जनम कहीं और ले लेते तो कैसे होते। क्या चार टांग के होते क्या, सोंचो कभी तो सवाल यह नही है कि यह मेरे बस में नही है कि मैने कहां जनम ले लिया हॅू। लेकिन हाॅ एक्सप्रेसवे यह सब चीजें बनी हैं। तो मुझे शर्म लगती है बीजेपी के लोगों पर कि कैसे तारीफ कर दें इन कामों की। देखिए यहाॅ की एक विधायक मंत्री थीं, कहते-कहते उनका मंत्री पद छिन गया और आज भी उसी सड़क पर चलती है। यह मना कर सकते हो आप, यह बुराई भी करते है यह सबकुछ करते भी है, इनके बारे में क्या कह सकते हो आप।

Conclusion:बस हादसे पर मुआबजे को लेकर किया बड़ा एलान

अखिलेश यादव ने कहा कि हजारों साल पुरानी यह कहावत है कि घी न निकले सीधी उंगली से तो उंगली टेढ़ी कर लेना चाहिए और देखो कितने लोगों को चेक मिल गया। बताओ चेक मिले कि नही मिले, देखो कैसे लोग है सरकार के। अच्छा मरने वालों की अभी तक संख्या नही बता रहे और हम आपको बता कर जा रहे है कि बहुत जल्द हम आयेंगे सदन का पहला सत्र खतम होगा। तो जितने लोगों की जान गयी है उन सभी को पार्टी से एक-एक लाख रूपया और घायलों को 20-20 हजार देंगे और सरकार बनने के बाद उन सभी मरने वालों को बीस-बीस लाख रूपये परिवार को समाजवादी सरकार देगी।

सीएए और एनआरसी बिल के संविधान पर दिया बयान

अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह का व्यवहार नही होना चाहिए। आज उनके पास बहुमत है। कल हमारी सरकार में आज हम सरकार में नही है, कल इनकी भी सरकार नही होगी तो लोकसभा से फिर पास कर दिया जायेगा और अभी तो हमें भरोसा सुप्रीम कोर्ट पर है सरकार को जवाब देने दीजिए। हमें पूरा भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट भारत की आत्मा को समझेगा। सुप्रीम कोर्ट जो लोग भारत के संविधान को बचाने के लिए खड़ें है उनकी भावना को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट समझेगा निर्णय होगा नही तो आने वाले समय में जनता वोट डालकर इन्हें हटाकर अपने आप संविधान बदल लेगी।

बाइट - अखिलेश यादव - पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष- समाजवादी पार्टी
-------------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.