कन्नौज : कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी डिंपल यादव को जिताने की जिम्मेदारी खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ले ली है. इसी रणनीति के तहत वह मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ चुनाव को लेकर बैठक की. बैठक में डिंपल यादव को जिताने की रणनीति बनाई गई. डिंपल 6 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
सूबे की कन्नौज सीट को सपा का मजबूत गढ़ माना जाता है. सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस सीट से मौजूदा सांसद हैं. अखिलेश यादव ने डिंपल को फिर से सांसद बनाने के लिए इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. अखिलेश के कन्नौज सीट छोड़ने के बाद 2012 के उपचुनाव में डिंपल निर्विरोध चुनी गई थीं. इसके बाद 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक से उन्हें कड़ी टक्कर मिली लेकिन वे जीत हासिल करने में कामयाब रहीं.लगातार दो बार सांसद बनने के बाद उनकी नजर हैट्रिक जमाने पर है. इसके लिए खुद अखिलेश यादव पूरी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने चुनावी दौरा शुरू भी कर दिया है. मंगलवार को वह कन्नौज पहुंचे और पार्टी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की रणनीति तैयार की. इस दौरान पार्टी के दिग्गज नेता भी उपस्थित थे.