कन्नौज: आगरा उपनिदेशक पंचायत की गाड़ी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फगुहा भट्टा के करीब अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार उपनिदेशक पंचायत, ड्राइवर सहित अर्दली गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान अर्दली उदय चाहर की मौत हो गई. वहीं जेडी पंचायत की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक उपनिदेशक पंचायत लखनऊ में आयोजित एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई.
जानें पूरा मामला
परवेज आलम आगरा में उपनिदेशक पंचायत के पद पर तैनात हैं. शनिवार को परवेज अपनी कार से ड्राइवर करन सिंह और अर्दली उदय चाहर के साथ लखनऊ में आयोजित बैठक में शामिल होने रहे थे. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा कोतवाली के फगुआ भट्टा के करीब उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई.
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान अर्दली उदय चाहर ने दम तोड़ दिया. वहीं जेडी पंचायत परवेज आलम की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया, जबकि कार चालक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
मौके पर पहुंचे आलाधिकारी
घटना की जानकारी पर एसडीएम तिर्वा जयकरन, मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य नवनीत कुमार, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार और नायब तहसीलदार मोहिन लाल मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.