कन्नौज: जिले में डेढ़ साल पहले एक युवक अपने घर से निकला था, लेकिन फिर वह घर नहीं लौटा. वापस न आने पर उसकी पत्नी ने खोजबीन की. जब पति का कोई सुराग नहीं लगा, तो वह छिबरामऊ कोतवाली पहुंची. पत्नी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तहरीर लेकर पत्नी से खोजबीन जारी रखने की बात कही. पुलिस ने डेढ़ साल बाद अब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कानूनगो निवासी बृजेंद्र नौ फरवरी 2019 की सुबह घर से निकले थे. देर शाम तक जब वह नहीं लौटे तो पत्नी वंदना ने खोजबीन की. काफी प्रयास के बाद भी पति का कोई पता नहीं चला. इसके बाद वंदना ने पुलिस को दी तहरीर देकर खोजबीन करने की गुहार लगाई. पुलिस ने तहरीर तो ले ली, लेकिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की. साथ ही खोजबीन जारी रखने की बात कहकर पीड़िता को गुमराह कर दिया.
बताया जा रहा है कि डेढ़ साल के बीच में पीड़िता ने पुलिस से कई बार लिखित रूप से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके बाद वंदना ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने डेढ़ साल बाद पति की गुमशुदगी दर्ज की है. पुलिस लापता युवक की तलाश में जुट गई है.