कन्नौज: एक माह पहले गायब हुई किशोरी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. परिजन किशोरी के मिलने की आस में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. किशोरी का सुराग न लगने पर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने में डेरा डाल दिया है. परिजनों का कहना है कि एक माह पहले किशोरी घर से गायब हो गई थी. गांव के ही युवक पर किशोरी को गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. लेकिन पुलिस ने किसी पर भी कोई कार्रवाही नहीं की.
सौरिख थाना क्षेत्र के चपुन्ना चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी बीते 4 सितम्बर 2020 को घर से गायब हो गई थी. जब देर शाम तक किशोरी नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की. काफी प्रयास के बाद भी किशोरी का पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने 6 सितम्बर को पुलिस को मामले की नामजद तहरीर दी. जिसमें एक युवक पर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगाया था.
एक माह बीत जाने के बाद भी किशोरी को पुलिस ढूंढने में नाकाम रही है. पुलिस की ओर से कोई कार्रवाही न होने से नाराज परिजनों ने पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह से नाबालिग किशोरी के तलाश की गुहार लगाई थी. एसपी से आश्वसन मिलने के बाद परिजन वापस लौट गए थे. उसके बाबजूद भी अभी तक किशोरी का कोई पता नहीं लगा है.
रविवार को पीड़ित परिवार के एक दर्जन सदस्य सौरिख थाना पहुंचे. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में डेरा डाल दिया है. मांग है कि किशोरी के मिलने के बाद ही सभी घर जाएंगे. पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन घर वापस जाने को राजी हुए.
किशोरी की बरामदगी के लिए टीमें गठित कर तलाश की जा रही है. पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. जल्द ही किशोरी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दी जाएगी.
-विजय बहादुर वर्मा, सौरिख थाना प्रभारी