कन्नौज : जिले में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने सदर उप जिलाधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने सदर उप जिलाधिकारी पर मनमाने और तानाशाही तरीके से काम करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन व एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जिला लायर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने काम-काज बंद कर दिया और हड़ताल पर चले गए. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी लगातार नियमों को ताख पर रखकर काम कर रहे है. न्यायालय में विचाराधीन गैर विवादित मामले कागजों के दुरुस्त होने के बावजूद उनके वाद लंबित पड़े है.
अधिवक्ताओं द्वारा बार-बार निवेदन करने के बाद भी कोई आदेश नहीं किया जा रहा है. अधिवक्ताओं का कहना है कि पीठासीन अधिकारी अधिवक्ताओं व वादी जनता पक्ष के प्रति बेहद उपेक्षा पूर्ण व्यवहार करते हैं. पीठासीन अधिकारी पीड़ित जनता की समस्याओं को नहीं सुलझा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मौजूदा पीठासीन अधिकारी का ट्रांसफर किया जाए. सक्षम अधिकारी को उप जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाए. इसके अलावा उन्होंने राजस्व न्यायालयों बढ़ रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग की है.
जिला लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि जिला राजस्व न्यायालयों में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. न्यायालय में किसी वादकारी की कोई बात नहीं सुनी जाती है. बिना रुपए के कोई काम नहीं होता है. तहसीलदार ने जब से पदभार संभाला है, वह एक बार भी चेम्बर में नहीं बैठे है. एसडीएम सदर बैठते है, लेकिन कोई काम नहीं करते हैं. मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि हड़ताल के माध्यम से डीएम से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है.
इसे पढ़ें- Farmers Protest : किसान आंदोलन स्थगित, 11 दिसंबर से घर लौटेंगे आंदोलनकारी