कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में एक अधिवक्ता पर जमीन विवाद को लेकर बीते 28 अक्तूबर की रात जानलेवा हमला हुआ था. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर वकीलों में आक्रोश है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कन्नौज बार एसोसिएशन की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मुलाकात की. अधिवक्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य स्थगित करने की चेतावनी दी है.
क्या है पूरा मामला
जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर तिर्वागंज मोहल्ला निवासी अधिवक्ता अनिल कुमार श्रीवास्तव पर जमीन विवाद को लेकर बीते 28 अक्तूबर की रात जानलेवा हमला हुआ. आरोपों के मुताबिक, स्कूल प्रबंधक मदन ने अपने भाई मोहित व पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर फायर कर दी थी. जिसमें अधिवक्ता बाल-बाल बच गए. घटना के बाद अधिवक्ता ने तिर्वा कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की.
आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया. इसके बाद उसने कोर्ट की मदद से आरोपी और उसके दोनों भाइयों व साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश है. गुरुवार को कन्नौज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामभजन पाल की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने एसपी प्रशांत वर्मा से मुलाकात की. वकीलों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है. साथ ही गिरफ्तारी न होने पर न्यायिक कार्य अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की चेतावनी दी है. वकीलों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया है. अध्यक्ष रामभजन पाल ने बताया कि एसपी ने साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वसन दिया है.