ETV Bharat / state

अधिवक्ताओं ने एडीएम पर लगाया अभद्र भाषा बोलने व धमकी देने का आरोप, जानें क्या है मामला

कन्नौज में अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी (एडीएम) (Additional District Magistrate) पर अभद्र भाषा बोलने व अधिवक्ता को अपमानित कर कार्यालय में दोबारा न घुसने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इससे पहले सदर तहसील में अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर एसडीएम पर मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाया था.

एडीएम पर अधिवक्ताओं ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप
एडीएम पर अधिवक्ताओं ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 6:20 PM IST

कन्नौज : अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी (एडीएम) (Additional District Magistrate) पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने व उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है. यह भी आरोप है कि एडीएम ने कार्यालय में दोबारा न घुसने की धमकी दी. नाराज अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को संबोधित ज्ञापन भेजने की भी बात कही है.

अधिवक्ताओं ने शासन से एडीएम का स्थानांतरण दूसरे जनपद में करने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर सक्षम न्यायालय में जाने की चेतावनी दी है. इससे पहले सदर तहसील में अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर एसडीएम पर मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाया था.

एडीएम पर अधिवक्ताओं ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप

शुक्रवार को अधिवक्ता संघ कलेक्ट्रेट की अगुवाई में कई अधिवक्ता डीएम दफ्तर पहुंचे. अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पर अधिवक्ता के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने व कार्यलय में दोबारा न घुसने देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा.

इसे भी पढ़ेः भ्रष्टाचार पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

आरोप लगाया कि अधिवक्ता संघ कलेक्ट्रेट (Advocates Association Collectorate) के सदस्य अधिवक्ता यादवेंद्र किशोर यादव ने उप जिलाधिकारी के न्यायालय में वास्ते दुरुस्ती के लिए वाद दायर किया था. इसकी पत्रावली पर कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई बल्कि पत्रावली ही गायब कर दी गई.

इस संबंध में अधिवक्ता ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होने पर जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत पत्रावली की जानकारी मांगी. आरटीआई को न्यायालय ने लेने से इनकार करते हुए अधिवक्ता को जानकारी प्राप्त करा दी.

उसके बाद अधिवक्ता ने अपर जिलाधिकारी कन्नौज के न्यायालय में अपील की जिसकी सुनवाई 8 दिसंबर 2021 को थी. आरोप लगाया है कि सुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी अधिवक्ता यादवेंद्र पर भड़क उठे. अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कार्यालय में दोबारा न घुसने देने की धमकी दी और बाहर निकाल दिया.

उसके बाद अधिवक्ता यादवेंद्र किशोर यादव ने अपर जिलाधिकारी के अपमानित करने की जानकारी अधिवक्ता संघ कलेक्ट्रेट को दी. इसे लेकर अधिवक्ताओं में रोष है. अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग की है. साथ ही सक्षम न्यायालय में जाने की चेतावनी भी दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज : अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी (एडीएम) (Additional District Magistrate) पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने व उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है. यह भी आरोप है कि एडीएम ने कार्यालय में दोबारा न घुसने की धमकी दी. नाराज अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को संबोधित ज्ञापन भेजने की भी बात कही है.

अधिवक्ताओं ने शासन से एडीएम का स्थानांतरण दूसरे जनपद में करने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर सक्षम न्यायालय में जाने की चेतावनी दी है. इससे पहले सदर तहसील में अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर एसडीएम पर मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाया था.

एडीएम पर अधिवक्ताओं ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप

शुक्रवार को अधिवक्ता संघ कलेक्ट्रेट की अगुवाई में कई अधिवक्ता डीएम दफ्तर पहुंचे. अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पर अधिवक्ता के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने व कार्यलय में दोबारा न घुसने देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा.

इसे भी पढ़ेः भ्रष्टाचार पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

आरोप लगाया कि अधिवक्ता संघ कलेक्ट्रेट (Advocates Association Collectorate) के सदस्य अधिवक्ता यादवेंद्र किशोर यादव ने उप जिलाधिकारी के न्यायालय में वास्ते दुरुस्ती के लिए वाद दायर किया था. इसकी पत्रावली पर कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई बल्कि पत्रावली ही गायब कर दी गई.

इस संबंध में अधिवक्ता ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होने पर जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत पत्रावली की जानकारी मांगी. आरटीआई को न्यायालय ने लेने से इनकार करते हुए अधिवक्ता को जानकारी प्राप्त करा दी.

उसके बाद अधिवक्ता ने अपर जिलाधिकारी कन्नौज के न्यायालय में अपील की जिसकी सुनवाई 8 दिसंबर 2021 को थी. आरोप लगाया है कि सुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी अधिवक्ता यादवेंद्र पर भड़क उठे. अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कार्यालय में दोबारा न घुसने देने की धमकी दी और बाहर निकाल दिया.

उसके बाद अधिवक्ता यादवेंद्र किशोर यादव ने अपर जिलाधिकारी के अपमानित करने की जानकारी अधिवक्ता संघ कलेक्ट्रेट को दी. इसे लेकर अधिवक्ताओं में रोष है. अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग की है. साथ ही सक्षम न्यायालय में जाने की चेतावनी भी दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.