कन्नौज: जिले में मंगलवार को लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी हैं. जिले में कुल 215 व्यक्तियों के खिलाफ 39 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. इसके साथ ही 27 वाहनों को सीज और 43 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि बाहरी जनपदों से आने-जाने वाले लोगों पर सख्ती के साथ रोक लगाई जाए. जनपद के सीमाओं को बैरिकेडिंग के माध्यम से सील किया जाए. निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी बाहरी व्यक्ति का आना-जाना पाया गया तो, पुलिस को जिम्मेदारी ठहराते हुये कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होनें कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कालेज में ही रखा जाएगा. उन्होनें निर्देश दियाॉ कि कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए.
बाहरी गरीब लोगों में भोजन वितरित किया गया
जिलाधिकारी ने बताया कि आज जनपद स्तर पर 150, तहसील कन्नौज में 22, तहसील तिर्वा में 5, एवं तहसील छिबरामऊ में 200 शिकायतें प्राप्त हुई है. इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 5,744 शिकायतें प्राप्त हुयी हैं. इनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गई है. उन्होंने बताया कि संचालित सामुदायिक रसोई घर के माध्यम से छिबरामऊ में 2,850, तिर्वा में 655, एंव कन्नौज तहसील में 1850 व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इस प्रकार तीनों तहसीलों में संचालित सामुदायिक रसोई घरों के माध्यम से जनपद में अभी तक लगभग कुल 12,3,943 बाहर से आने वाले एवं असहाय एंव गरीब लोगों को भोजन वितरित किया गया है.
असहाय एंव गरीब परिवारों में वितरित किया गया खाद्यान्न
तहसील तिर्वा में 18, तहसील छिबरामऊ में 780, तहसील कन्नौज में 60 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गई है. इस प्रकार तीनों तहसीलों मे अभी तक लगभग कुल 23,523 असहाय एंव गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई है. इसके अतिरिक्त कोटेदार राशन की दुकानों से भी राशन वितरण की नियमित रुप से कार्रवाई की जाएगी.
जिले में समस्या और शिकायत के लिए इन नंबरों का करें उपयोग
- कंट्रोल रूम के नंबर- 05694 235898, 236836, 9569514814
- तहसील सदर कंट्रोल रूम के नंबर- 9454416476, 8587936233,
- तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम के नंबर- 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784 (रात्रि),
- तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम के नंबर- 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866,
मुख्य चिकित्साधिकारी, अधीक्षक एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के मोबाइल पर संपर्क करके भी शिकायत दर्ज की जा सकती है. इसके अतिरिक्त 1076 (सीएम हेल्पलाइन) और 1070 (रिलीफ हेल्पलाइन) पर भी जनता खाद्यान्न सामग्री से संबन्धित शिकायत दर्ज की जा सकती है.