ETV Bharat / state

कन्नौज: गंगा में बढ़ते जलस्तर हो देखते हुए एडीएम ने किया निरीक्षण - inspection of flood effacted areas

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ग्रामीण काफी परेशान हैं. वहीं गंगा का पानी भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम गजेंद्र कुमार ने यहां बाढ़ की परिस्थितियों का जायजा लिया.

एडीएम ने किया निरीक्षण.
एडीएम ने किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 4:25 PM IST

कन्नौज: गंगा में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए रविवार को एडीएम गजेन्द्र कुमार ने कटरी क्षेत्र के गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों का हाल जाना. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और गंगा के जलस्तर के कारण होने वाले मिट्टी की कटान रोकने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से लगाई गई बल्लियों को देखा और बचाव की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए.

डीएम राकेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव फिरोजपुर, अमीनाबाद और भीमापुरवा का निरीक्षण किया. इन गांवों में तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण तेजी से मिट्टी का कटान होने लगा है. ऐसे में ग्रामीणों में बेचैनी का माहौल है. मिट्टी के कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से बल्ली लगाकर कटान को रोकने का प्रयास किया गया.

हालांकि पिछले दो दिनों में चेतावनी बिंदु को गंगा के पानी ने छू लिया. ऐसे में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर एडीएम ने उनकी समस्याओं का सुना और निस्तारण कराने का भरोसा दिया. डीएम राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में अभी बाढ़ के हालात नहीं है. नदी का जलस्तर भी घट रहा है. हमने पूरी तैयारी कर रखी है. अभी किसी गांव में बाढ़ का पानी नहीं पहुंच सका है.

कन्नौज: गंगा में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए रविवार को एडीएम गजेन्द्र कुमार ने कटरी क्षेत्र के गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों का हाल जाना. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और गंगा के जलस्तर के कारण होने वाले मिट्टी की कटान रोकने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से लगाई गई बल्लियों को देखा और बचाव की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए.

डीएम राकेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव फिरोजपुर, अमीनाबाद और भीमापुरवा का निरीक्षण किया. इन गांवों में तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण तेजी से मिट्टी का कटान होने लगा है. ऐसे में ग्रामीणों में बेचैनी का माहौल है. मिट्टी के कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से बल्ली लगाकर कटान को रोकने का प्रयास किया गया.

हालांकि पिछले दो दिनों में चेतावनी बिंदु को गंगा के पानी ने छू लिया. ऐसे में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर एडीएम ने उनकी समस्याओं का सुना और निस्तारण कराने का भरोसा दिया. डीएम राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में अभी बाढ़ के हालात नहीं है. नदी का जलस्तर भी घट रहा है. हमने पूरी तैयारी कर रखी है. अभी किसी गांव में बाढ़ का पानी नहीं पहुंच सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.