कन्नौज: गंगा में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए रविवार को एडीएम गजेन्द्र कुमार ने कटरी क्षेत्र के गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों का हाल जाना. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और गंगा के जलस्तर के कारण होने वाले मिट्टी की कटान रोकने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से लगाई गई बल्लियों को देखा और बचाव की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए.
डीएम राकेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव फिरोजपुर, अमीनाबाद और भीमापुरवा का निरीक्षण किया. इन गांवों में तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण तेजी से मिट्टी का कटान होने लगा है. ऐसे में ग्रामीणों में बेचैनी का माहौल है. मिट्टी के कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से बल्ली लगाकर कटान को रोकने का प्रयास किया गया.
हालांकि पिछले दो दिनों में चेतावनी बिंदु को गंगा के पानी ने छू लिया. ऐसे में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर एडीएम ने उनकी समस्याओं का सुना और निस्तारण कराने का भरोसा दिया. डीएम राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में अभी बाढ़ के हालात नहीं है. नदी का जलस्तर भी घट रहा है. हमने पूरी तैयारी कर रखी है. अभी किसी गांव में बाढ़ का पानी नहीं पहुंच सका है.