कन्नौज: जिले में अयोध्या मामले को लेकर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर बराबर मॉनिटरिंग की जा रही थी. इस दौरान जिले भर में पांच लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया है. आपत्तिजनक टिप्पणी पर सख्त कदम उठाते हुए पांच लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया है.
अयोध्या फैसले के आने से पूर्व सभी को अवगत कराया गया था कि लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से बचें, जिसकी निगरानी कन्नौज सोशल मीडिया सेल के साथ-साथ प्रदेश स्तरीय सोशल मीडिया सेल भी कर रही थी. जनपद में आपत्तिजनक पोस्टों को डिलीट कराकर पांच लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई गई है.
-अमरेंद्र प्रसाद , एसपी