कन्नौज: जिले के हसेरन विकास खंड के एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान के दौरान महिलाओं ने मतदान कर्मियों पर गुमराह कर मनचाहा वोट डलवाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा. मामले की जानकारी मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. महिलाओं व मतदान कर्मियों के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया.
क्या है पूरा मामला
सोमवार को हसेरन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में मतदान के दौरान वोट डालने आई कुछ महिलाओं ने मतदान कर्मियों पर बैलट पेपर पर गुमराह कर मनचाहा वोट डलवाने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा शुरू होते ही मतदान कर्मियों ने मतदान प्रक्रिया बंद कर दी. बहस के दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए. आक्रोशित महिलाओं को समझाकर शांत कराया. जिसके बाद मतदान प्रक्रिया दोबारा शुरू हो सकी.
इसे भी पढ़ें-सरकारी कर्मचारी को बनाया पोलिंग एजेंट, मतदान बाधित