ETV Bharat / state

मां-बेटी दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - भोजापुर गांव में डबल मर्डर खुलासा

कन्नौज में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या करने वाले डबल मर्डर के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 9:46 AM IST

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव में बुधवार को मां-बेटी की गला रेतकर हत्या करने वाले डबल मर्डर के मुख्य आरोपी गैंगस्टर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना में शामिल आरोपी के एक साथी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी पर गैंगस्टर समेत कई आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

जानकारी देते हुए एसपी कुंवर अनुपम सिंह

दरअसल, तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव में तीन दिन पहले घर में सोते समय भगवान श्री (50) और उनकी 20 वर्षीय पुत्री अनीता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. 30 नवम्बर की सुबह दोनों के शव खून से लथपथ घर के अंदर पड़े मिले थे. एक साथ हुए दोहरे हत्याकांड के बाद परिजनों ने गैंगस्टर आरोपित योगेश वर्मा उर्फ पंगा पर आरोप लगाया था. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. बताया जा रहा है कि घटना के एक सप्ताह पहले ही पुलिस आरोपी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. गुरुवार रात पुलिस ने तालग्राम रोड पर मुठभेड़ के बाद दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पैर में गोली लगने की वजह से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस मां-बेटी की हत्या के पीछे क्या कारण रहा है. उसकी जांच में जुटी है.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि तालग्राम में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है. मां-बेटी दोहरे हत्याकांड का वांछित है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया दोहरे हत्याकांड का आरोपी योगेश वर्मा उर्फ पंगा पर कई आपराधिक मामले दर्ज है. तालग्राम थाना में गैंगस्टर के अलावा साल 2018 में चोरी, 2021 में अगजनी, 2022 में अलग अलग चार आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.

यह भी पढ़ें- नाराज होकर मायके जा रही पत्नी पर पति ने चाकू से किए वार, हालत गंभीर

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव में बुधवार को मां-बेटी की गला रेतकर हत्या करने वाले डबल मर्डर के मुख्य आरोपी गैंगस्टर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना में शामिल आरोपी के एक साथी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी पर गैंगस्टर समेत कई आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

जानकारी देते हुए एसपी कुंवर अनुपम सिंह

दरअसल, तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव में तीन दिन पहले घर में सोते समय भगवान श्री (50) और उनकी 20 वर्षीय पुत्री अनीता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. 30 नवम्बर की सुबह दोनों के शव खून से लथपथ घर के अंदर पड़े मिले थे. एक साथ हुए दोहरे हत्याकांड के बाद परिजनों ने गैंगस्टर आरोपित योगेश वर्मा उर्फ पंगा पर आरोप लगाया था. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. बताया जा रहा है कि घटना के एक सप्ताह पहले ही पुलिस आरोपी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. गुरुवार रात पुलिस ने तालग्राम रोड पर मुठभेड़ के बाद दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पैर में गोली लगने की वजह से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस मां-बेटी की हत्या के पीछे क्या कारण रहा है. उसकी जांच में जुटी है.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि तालग्राम में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है. मां-बेटी दोहरे हत्याकांड का वांछित है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया दोहरे हत्याकांड का आरोपी योगेश वर्मा उर्फ पंगा पर कई आपराधिक मामले दर्ज है. तालग्राम थाना में गैंगस्टर के अलावा साल 2018 में चोरी, 2021 में अगजनी, 2022 में अलग अलग चार आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.

यह भी पढ़ें- नाराज होकर मायके जा रही पत्नी पर पति ने चाकू से किए वार, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.