ETV Bharat / state

कन्नौज: 7 साल की दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद देर रात डीएम-एसपी भी सौरिख थाने पहुंचे. पीड़िता के पिता ने पुलिस पर देरी से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 7:26 AM IST

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी है. मामले की जानकारी होते ही डीएम-एसपी सौरिख थाने पहुंचे. पीड़िता के पिता ने पुलिस पर देरी से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपी के रिश्तेदारों पर समझौता करने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली सात साल की दिव्यांग बच्ची गुरुवार की सुबह घर के बाहर खेल रही थी. तभी गांव का ही रहने वाला विजय बाथम (18) पुत्र रामानंद बाथम बच्ची को बहला-फुसला कर अपने साथ लेकर चला गया और हाइवे किनारे बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बच्ची की हालत बिगड़ने पर युवक उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गया. खून से लथपथ बच्ची घर पहुंची और अपने साथ हुई दरिंदगी की बात परिजनों को सुनाई. जिसके बाद बच्ची के पिता ने सौरिख थाना पहुंच युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

डीएम-एसपी पहुंचे सौरिख थाने
दुष्कर्म की जानकारी मिलते ही देर शाम डीएम राकेश कुमार और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सौरिख थाना पहुंचे. डीएम एसपी ने मामले की जानकारी ली. पुलिस ने देर शाम आरोपी विजय बाथम को हिरासत में लेते हुए पूछताछ में जुटी है. साथ ही पीड़िता को पुलिस ने सौ शैय्या मेडिकल कॉलेज मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. एसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी है. मामले की जानकारी होते ही डीएम-एसपी सौरिख थाने पहुंचे. पीड़िता के पिता ने पुलिस पर देरी से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपी के रिश्तेदारों पर समझौता करने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली सात साल की दिव्यांग बच्ची गुरुवार की सुबह घर के बाहर खेल रही थी. तभी गांव का ही रहने वाला विजय बाथम (18) पुत्र रामानंद बाथम बच्ची को बहला-फुसला कर अपने साथ लेकर चला गया और हाइवे किनारे बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बच्ची की हालत बिगड़ने पर युवक उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गया. खून से लथपथ बच्ची घर पहुंची और अपने साथ हुई दरिंदगी की बात परिजनों को सुनाई. जिसके बाद बच्ची के पिता ने सौरिख थाना पहुंच युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

डीएम-एसपी पहुंचे सौरिख थाने
दुष्कर्म की जानकारी मिलते ही देर शाम डीएम राकेश कुमार और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सौरिख थाना पहुंचे. डीएम एसपी ने मामले की जानकारी ली. पुलिस ने देर शाम आरोपी विजय बाथम को हिरासत में लेते हुए पूछताछ में जुटी है. साथ ही पीड़िता को पुलिस ने सौ शैय्या मेडिकल कॉलेज मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. एसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.