ETV Bharat / state

भतीजे ने संपत्ति के लालच में की थी ताऊ की हत्या - कन्नौज में साधु की हत्या

पुलिस ने दो सितंबर को हुई साधु की हत्या (Sadhu murder case) के मामले को सुलझा दिया है. पुलिस के मुताबिक भतीजे ने ताऊ की संपत्ति के लालच में हत्या की वारदात अंजाम दी थी.

Etv Bharat
आरोपी के साथ खड़ी पुलिस
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 8:23 PM IST

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के करसाह गांव में बीती दो सितंबर को हुई साधु की हत्या (Sadhu murder case ) की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. भतीजे ने ताऊ की संपत्ति के लालच में कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ताऊ ने सारी खेती और मकान पांचों भाईयों के नाम कर दिया था. इसके चलते वह ताऊ से नाराज चल रहा था.

ठठिया थाना क्षेत्र के करसाह गांव निवासी गिरधारी लाल (85) पुत्र मुन्ना सिंह की कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया था. साधु का बीते दो सितंबर को शव मंदिर के पीछे चबूतरे के पास पड़ा मिला था. पुलिस कातिल की तलाश में जुट गई थी. रविवार को पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया. मृतक गिरधारी लाल का भतीजा महाराज सिंह यादव पुत्र लंकुश सिंह ही कातिल निकला.

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि ताऊ अविवाहित थे. ताऊ गिरधारी लाल ने अपनी सारी संपत्ति व तिर्वा का मकान पांच भाईयों के नाम कर दिया लेकिन उसको कुछ नहीं दिया था. बताया कि तिर्वा वाले मकान का करीब 16 हजार रुपये महीना किराया आता था. वह मेरे सभी भाईयों को देते थे लेकिन उसको नहीं देते थे. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है.

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के करसाह गांव में बीती दो सितंबर को हुई साधु की हत्या (Sadhu murder case ) की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. भतीजे ने ताऊ की संपत्ति के लालच में कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ताऊ ने सारी खेती और मकान पांचों भाईयों के नाम कर दिया था. इसके चलते वह ताऊ से नाराज चल रहा था.

ठठिया थाना क्षेत्र के करसाह गांव निवासी गिरधारी लाल (85) पुत्र मुन्ना सिंह की कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया था. साधु का बीते दो सितंबर को शव मंदिर के पीछे चबूतरे के पास पड़ा मिला था. पुलिस कातिल की तलाश में जुट गई थी. रविवार को पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया. मृतक गिरधारी लाल का भतीजा महाराज सिंह यादव पुत्र लंकुश सिंह ही कातिल निकला.

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि ताऊ अविवाहित थे. ताऊ गिरधारी लाल ने अपनी सारी संपत्ति व तिर्वा का मकान पांच भाईयों के नाम कर दिया लेकिन उसको कुछ नहीं दिया था. बताया कि तिर्वा वाले मकान का करीब 16 हजार रुपये महीना किराया आता था. वह मेरे सभी भाईयों को देते थे लेकिन उसको नहीं देते थे. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में पेट में गोली लगने से किशोरी घायल, कानपुर रेफर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.