कन्नौज : जिले में एक युवक को पुलिस के पास मारपीट की शिकायत करनी भारी पड़ गई. पीड़ित युवक का कहना है कि मारपीट की शिकायत करने पर कोतवाली में मौजूद उपनिरीक्षक ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इंसाफ न मिलने पर पीड़ित ने एसपी के पास दारोगा की शिकायत की है.
थाने में नहीं हुई सुनवाई
जिले के खिवराजपुर गांव के रहने वाले राममोहन पुत्र साहब सिंह का गांव के ही विरेंद्र, विनोद, अखिलेश और सुमित के साथ 7 नवंबर को मामूली बात पर विवाद हो गया था. इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर राममोहन को पीट-पीटकर घायल कर दिया. मारपीट की शिकायत लेकर पीड़ित जब गुरसहायगंज कोतवाली में पहुंचा तो आरोपों के मुताबिक उपनिरीक्षक ब्रजेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए भगा दिया. पीड़ित का कहना है कि कई बार पुलिस को शिकायती पत्र दिया लेकिन हर बार धमकी देकर दारोगा भगा देता है.
एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार
मामले में पीड़ित ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई. पीड़ित राममोहन ने इस बारे में एसपी प्रशांत वर्मा को एक शिकायती पत्र सौंपा है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि जब राममोहन की पत्नी शिकायत करने पहुंची तब दारोगा ने उसके साथ अभद्रता करते हुए उसे भी भगा दिया. एसपी ने मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है.