कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उमरायपुरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर, लाठी-डंडा व फरसा चले. अचानक हुए पथराव से गांव में भगदड़ मच गई. पथराव में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली के उमरायपुरवा गांव निवासी सुशील मिश्रा व प्रभाकांत में जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चली आ रही है. रविवार को सुशील कुमार मिश्रा अपना मकान का निर्माण कार्य करा रहे थे. तभी प्रभाकांत, मनोज व पप्पू गाली-गलौज करने लगे. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग हाथों में लाठी-डंडा व फरसा लेकर आमने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. मारपीट में बेबी मिश्रा के सिर में गंभीर चोटें आई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
प्रभास मिश्रा ने बताया कि उसके घर का निर्माण कार्य चल रहा था. घर पर लेंटर पड़ने वाला था. तभी जमीनी विवाद को लेकर प्रभाकांत, मनोज व पप्पू और परिवार की महिलाओं ने मां बेबी के सिर पर हमला कर दिया. इससे उनको गंभीर चोटें आई हैं.