कन्नौज: जिले में एक युवती ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगा ली. खबर मिलते ही परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले कर जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरी निवासी सुशीला ने बताया कि 21 वर्षीया बेटी गांव में ही चल रहे तिलक समारोह में जाने के लिए तैयार होने कमरे में गई थी. हमलोग बाहर दरवाजे पर उसका इंतजार कर रहे थे. समय ज्यादा होने पर अंदर जाकर देखा तो वह छत के कुंडे में धोती से लटकती हुई मिली, जिसकी सूचना हमने अपने बेटों को दी. बेटे आनन फानन में उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी.
मृतका के पांच भाई और दो बहनें थी, जिसमें दो भाई दिल्ली में रहते थे और दो भाई मां के साथ रहते हैं. एक भाई पत्नी के साथ अलग रहता था. बहन की शादी हो गयी थी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और आत्महत्या करने के कारण का पता लगाने में जुट गयी है.