ETV Bharat / state

कन्नौज : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, 9 घायल - kannauj police

कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ के अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. इस कहासुनी के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे.

kannauj news
etv bharat
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 12:22 PM IST

कन्नौज: जिले में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी होने के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे, मारपीट में 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया. जहां से दो लोगों की गंभीर हालत होने पर रेफर कर दिया गया . मारपीट की सूचना पर पुलिस दोनों पक्षों की जांच में जुटी है.

जिले के थाना इंदरगढ़ के ग्राम कनकपुर के रहने वाले जय सिंह पुत्र विशाल सिंह का पड़ोसी मुकेश पुत्र लाल सिंह के बीच जमीन के ऊपर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी. धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी और फिर दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे.

दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के जयसिंह व पुत्र विनोद और पुत्री आरती सहित प्रमोद घायल हुए हैं, तो वहीं दूसरे पक्ष की ओर से मुकेश व पुत्र विवेक, दीपक और पुत्री शैलेश कुमारी घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज तिर्वा ले जाकर भर्ती कराया गया है. जहांं से दो लोगों को गम्भीर हालत में रेफर कर दिया गया.

इस मामले में मारपीट की सूचना की जानकारी पुलिस को हुई थी. जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों की जांच कर रही है. घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
- विमलेश कुमार, थानाध्यक्ष

कन्नौज: जिले में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी होने के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे, मारपीट में 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया. जहां से दो लोगों की गंभीर हालत होने पर रेफर कर दिया गया . मारपीट की सूचना पर पुलिस दोनों पक्षों की जांच में जुटी है.

जिले के थाना इंदरगढ़ के ग्राम कनकपुर के रहने वाले जय सिंह पुत्र विशाल सिंह का पड़ोसी मुकेश पुत्र लाल सिंह के बीच जमीन के ऊपर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी. धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी और फिर दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे.

दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के जयसिंह व पुत्र विनोद और पुत्री आरती सहित प्रमोद घायल हुए हैं, तो वहीं दूसरे पक्ष की ओर से मुकेश व पुत्र विवेक, दीपक और पुत्री शैलेश कुमारी घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज तिर्वा ले जाकर भर्ती कराया गया है. जहांं से दो लोगों को गम्भीर हालत में रेफर कर दिया गया.

इस मामले में मारपीट की सूचना की जानकारी पुलिस को हुई थी. जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों की जांच कर रही है. घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
- विमलेश कुमार, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.