ETV Bharat / state

9 माह की मासूम समेत पत्नी को घर से निकाला

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक व्यक्ति ने अतिरिक्त दहेज न मिलने पर 9 महीने की मासूम बच्ची समेत अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पत्नी को घर से निकाला
पत्नी को घर से निकाला
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 11:31 AM IST

कन्नौजः जिले के विधूना थाना क्षेत्र के डाहरियापुर गांव में अतिरिक्त दहेज न मिलने पर एक युवक ने अपनी नौ माह की बेटी समेत पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़िता ने सौरिख थाने में पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के गुबरिया गांव निवासी बेंचेलाल की पुत्री सोनी की शादी 25 फरवरी 2016 को विधूना थाना क्षेत्र के डाहरियापुर गांव निवासी अजीत सिंह पुत्र लालमन के साथ हुई थी. बेंचेलाल ने अपनी सामर्थ्य के हिसाब से दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालीजन कम दहेज मिलने का ताना मारने लगे. आरोप है कि पति अजीत सिंह, देवर रंजीत, देवरानी व ननद पूजा अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने सोनी को मानसिक व शारीरिक तौर से परेशान करना शुरू कर दिया. अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताने पर कुछ दिन पहले पति ने नौ माह बेटी के साथ विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद सोनी अपनी नौ माह की बेटी के साथ मायके पहुंची.

पति समेत चार के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. काफी समझाने के बाद भी ससुरालीजन उसको रखने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद बुधवार को पीड़िता ने परिजनों के साथ सौरिख थाना पहुंचकर पति अजीत, देवर रंजीत, देवरानी व ननद पूजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कन्नौजः जिले के विधूना थाना क्षेत्र के डाहरियापुर गांव में अतिरिक्त दहेज न मिलने पर एक युवक ने अपनी नौ माह की बेटी समेत पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़िता ने सौरिख थाने में पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के गुबरिया गांव निवासी बेंचेलाल की पुत्री सोनी की शादी 25 फरवरी 2016 को विधूना थाना क्षेत्र के डाहरियापुर गांव निवासी अजीत सिंह पुत्र लालमन के साथ हुई थी. बेंचेलाल ने अपनी सामर्थ्य के हिसाब से दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालीजन कम दहेज मिलने का ताना मारने लगे. आरोप है कि पति अजीत सिंह, देवर रंजीत, देवरानी व ननद पूजा अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने सोनी को मानसिक व शारीरिक तौर से परेशान करना शुरू कर दिया. अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताने पर कुछ दिन पहले पति ने नौ माह बेटी के साथ विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद सोनी अपनी नौ माह की बेटी के साथ मायके पहुंची.

पति समेत चार के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. काफी समझाने के बाद भी ससुरालीजन उसको रखने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद बुधवार को पीड़िता ने परिजनों के साथ सौरिख थाना पहुंचकर पति अजीत, देवर रंजीत, देवरानी व ननद पूजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.