कन्नौज: जिले में कोरोना वायरस ने पहले ही तबाही मचा रखी है. अब वायरल बुखार ने भी लोगों की जान लेना शुरू कर दिया है. जिला अस्पताल में बुखार से बीते 24 घंटे में आठ लोगों ने दम तोड़ दिया है. अधिकांश बुखार पीड़ितों को ऑक्सीजन के कमी की शिकायत हो रही है. जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर मानसिक तनाव न लेने की सलाह दे रहे हैं. बुखार से हो रही मौत से लोगों में दहशत बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें-हर बुखार को कोरोना न समझें, जानें कोविड और वायरल में अंतर
बीते 24 घंटे में आठ बुखार पीड़ितों की मौत
एक ओर जिले में कोरोना महामारी से लोगों की जान जा रही है. वहीं दूसरी तरफ बुखार की चपेट में आकर लोग दम तोड़ रहे हैं. जिला अस्पताल में इन दिनों 500 से अधिक मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसमें अधिकांश मरीज बुखार से पीड़ित हैं. बीते 24 घंटे में जिला अस्पताल में आठ बुखार पीड़ित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसमें बिल्हौर के रहमतपुर निवासी सुशीला देवी (60), इस्वापुर निवासी सुभाष (70), शेखाना मोहल्ला निवासी शहरुनिशा (45), सब्जी मंडी मोहल्ला निवासी संजय मल्होत्रा (55), आनंदीदास मोहल्ला निवासी गोकरन (60), चौहट्टा मोहल्ला निवासी शांति देवी (70), नजरापुर निवासी बृजकिशोर (40) और जागेपुर गांव( हरदोई) निवासी छत्रपाल (45) की बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 34,626 नए मामले, 332 मौतें
बुखार आने पर हो रही ऑक्सीजन की कमी
जिला अस्पताल के फीजिशियन डॉ. वीके शुक्ला ने बताया कि बुखार की चपेट में आए लोग कोरोना की चिंता में खुद को और ज्यादा बीमार कर रहे हैं. बुखार पीड़ित मरीज मानसिक तनाव ले रहे हैं, जिससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है. डॉक्टर के अनुसार बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह लेकर उपचार लें. इस दौरान मरीज मानसिक तनाव न लें.
इसे भी पढ़ें-कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक मामले
घर में रहें, मास्क का करें इस्तेमाल
डॉ. वीके शुक्ला ने बताया कि जरूरी न हो तो घर पर ही रहें. घर से निकलते समय दो मास्क पहनें. कोरोना से बचाव करते रहें. ठंडी चीजों से बिल्कुल दूर रहें. गर्म पानी से दिन में दो-तीन बार गरारे करें. मानसिक तनाव बिल्कुल न लें.