कन्नौज: जिले में पहली बार ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है. छिबरामऊ के भैनपुरा में रहने वाले सेल्समैन की आंख में ब्लैक फंगस व कोरोना के चलते मौत हुई है. परिजनों के मुताबिक, कोरोना में आंख सूजती देख दिल्ली के एम्स ले गए, जहां ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई. इसके बाद शरीर का एक हिस्सा सुन्न व ब्रेन हैमरेज होने से उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
छिबरामऊ के भैनपुरा गांव में रहने वाले गुरुपाल शाक्य (46) निजी ट्रैक्टर कंपनी के सेल्समैन थे. पिता राम बहादुर शाक्य बिजली विभाग में लाइनमैन थे. पिता की मौत हो चुकी है. गुरुपाल के छोटे भाई अवधेश शाक्य ने बताया कि भाई को 15 तारीख को पता चला कि कोरोना संक्रमण है. इसके बाद दायीं आंख में सूजन होने लगी. कोरोना में आंख में सूजन देख परिवार के लोग घबरा गए. इलाज कराने के लिए 18 मई को दिल्ली एम्स में ले गए, जहां ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई. वहां 19 मई की शाम तक उपचार हुआ. इलाज के दौरान ही उनकी आंख की रोशनी चली गई. साथ ही शरीर का एक हिस्सा सुन्न पड़ गया, जिससे ब्रेन हैमरेज हो गया.
घर लाते समय रास्ते में हुई मौत
ब्रेन हेमरेज होने के बाद डॉक्टरों ने गुरुपाल के परिजनों को घर ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद परिजन पीड़ित को घर लेकर आ रहे थे. रास्ते में हालत बिगड़ने पर व्यक्ति की मौत हो गई. मौत की खबर गांव आते ही कोहराम मच गया. साथ ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.