ETV Bharat / state

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की मौत

यूपी के कन्नौज में बाइक की टक्कर से साइकिल सवार एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी बाइक चालक फरार है.

इलाज के दौरान मौत.
इलाज के दौरान मौत.
author img

By

Published : May 15, 2021, 1:14 PM IST

कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल नगर तिराहा के पास बाइक सवार युवक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला
मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर का है. सहियापुर गांव निवासी रामू (45) शनिवार को साइकिल से किसी काम से इंदरगढ़ बाजार गया था. बाजार से वापस आते समय पटेल तिराहा के पास तेज रफ्तार बाइक ने रामू की साइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में रामू गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल रामू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

इसी बीच परिजनोंं को भी सूचित किया गया. परिजन घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान रामू की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से फरार आरोपी बाइक चालक की पुलिस तलाश कर रही है.

कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल नगर तिराहा के पास बाइक सवार युवक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला
मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर का है. सहियापुर गांव निवासी रामू (45) शनिवार को साइकिल से किसी काम से इंदरगढ़ बाजार गया था. बाजार से वापस आते समय पटेल तिराहा के पास तेज रफ्तार बाइक ने रामू की साइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में रामू गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल रामू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

इसी बीच परिजनोंं को भी सूचित किया गया. परिजन घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान रामू की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से फरार आरोपी बाइक चालक की पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.